कोरोना संकट - राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि से दिए 60 लाख

कोरोना संकट - राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि से दिए 60 लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 09:21 GMT
कोरोना संकट - राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि से दिए 60 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर । वर्तमान में कोरोना संकट को देखते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मदद के लिए सामने आये हैं। उन्होंने अपनी सांसद निधि से विभिन्न इलाकों के लिए 60 लाख रूपए की राशि घोषित की है। इस राशि से प्रशासनिक स्तर पर कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम की दिशा में उठाए जा रहे कदमों  को और अधिक मजबूती मिलेगी। साथ ही संकट की इस घड़ी में गरीब और निर्धन परिवारों की मदद के लिए भी प्रयास किए जा सकेंगे। श्री तन्खा ने सांसद निधि से जबलपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, शहडोल तथा रीवा कलेक्टरों को 10-10 लाख रूपए  प्रदान किए हैं। इसके अलावा जम्मू और काश्मीर क्षेत्र के लिए भी 10 लाख रूपए  जारी किए है।

Tags:    

Similar News