जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1142 हो गई - पूरा परिवार मिल रहा संक्रमित

जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1142 हो गई - पूरा परिवार मिल रहा संक्रमित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-30 09:50 GMT
जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1142 हो गई - पूरा परिवार मिल रहा संक्रमित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गुरुवार को दोपहर तक बारह व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 1142 हो गई है । कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में ललित कॉलोनी घमापुर निवासी एक ही परिवार के आठ सदस्य 53 वर्ष, 46 वर्ष और 34 वर्ष के पुरुष, 21 साल का युवक और 16 वर्ष की किशोरी एवं 30 वर्ष, 38 वर्ष और 45 वर्ष की महिला,  सरस्वती शिशु मंदिर छोटी लाइन का भृत्य उम्र 19 वर्ष, मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती नेहरू नगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, मक्का नगर गली नम्बर तीन आधारताल निवासी 65 वर्ष का पुरुष, टूटी दीवाल के पास चम्पानगर राँझी निवासी 58 साल की महिला शामिल है ।
इसके पहले पिछली शाम तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 39 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से शेष नौ लोगों की डिटेल्स भी प्राप्त हो गई है । इनमें तीन पुलिया न्यू कंचनपुर निवासी 42 वर्ष की महिला और 41 साल का पुरूष, रक्षा कॉलोनी राँझी निवासी 8 साल का बालक, मेडिकल अस्पताल में भर्ती पुरानी बस्ती सुहागी निवासी 54 वर्ष का पुरूष, रविन्द्र नगर आधारताल निवासी पेशे से चिकित्सक 60 वर्षीय पुरुष, मेडिकल कॉलेज निवासी 27 वर्ष की महिला, नागपुर में निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती दत्त राबरा कॉम्प्लेक्स कटंगा तिराहा निवासी 55 वर्ष का पुरुष तथा कृष्णा कॉलोनी धोबीघाट टेमरभीटा निवासी 38 वर्ष की महिला और 45 साल का पुरुष शामिल है ।
 

Tags:    

Similar News