कोरोना : नागपुर में अबतक 13 मौतें, विदर्भ में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हो रहे स्वस्थ्य, अकोला में 46 नए मरीज

कोरोना : नागपुर में अबतक 13 मौतें, विदर्भ में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हो रहे स्वस्थ्य, अकोला में 46 नए मरीज

Tejinder Singh
Update: 2020-06-04 16:13 GMT
कोरोना : नागपुर में अबतक 13 मौतें, विदर्भ में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हो रहे स्वस्थ्य, अकोला में 46 नए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में 11 मार्च को कोरोना के पहले मरीज के सामने आने के बाद 5 अप्रैल को सतरंजीपुरा के मरीज की मौत कोरोना से पहली मौत दर्ज हुई थी। अब तक कुल 13 लोगों की माैत हो चुकी है। मेडिकल में भर्ती अमरावती और मप्र के सागर के कोरोना मरीज की गुरुवार सुबह मौत हो गई। अमरावती का 65 वर्षीय मरीज 3 जून रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल के ट्रॉमा स्थित कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। गुरुवार सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गई। बुधवार को भर्ती सागर ( मप्र ) की 62 वर्षीय मरीज की दोपहर करीब 2 बजे मौत हो गई। गुरुवार को 13 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 10 की जांच मेयो में और 2 की मेडिकल और एक की नीरी के लैब में हुई है। मेयो में पॉजिटिव आए सैंपल में 9 टिमकी और एक मोमिनपुरा का है, जबकि मेडिकल में पॉजिटिव आए सैंपल वहां के कोविड सेंटर में भर्ती अकोला के मरीजों के हैं। नीरी में पॉजिटिव आया लोकमान्यनगर (हिंगणा) निवासी मरीज सिम्बॉयसिस में क्वारंटाइन था।

पहली बार एक दिन में दो की मौत

गुरुवार को पहली बार शहर में एक ही दिन में दो कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इनमें एक अमरावती का 65 वर्षीय पुरुष और एक मप्र के सागर की 62 वर्षीय महिला मरीज थे। दोनों को गंभीर हालत में बुधवार को मेडिकल में भर्ती किया गया था। मृतकों में छह की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। जबकि दो की 30 से कम ।

- 5 अप्रैल को मेयो में सतरंजीपुरा के 68 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, टीबी, डायबिटिज का मरीज
-      29 अप्रैल मेयो में मोमिनपुरा के 70 वर्षीय पुरुष मरीज की 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। हृदय की बीमारी व डायबिटिज का मरीज
-      5 मई मेडिकल में पार्वतीनगर के 22 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, हल्के सिजोफ्रेनिया और हाइपरटेंशन का मरीज
-      11 मई मेडिकल में पाढ़राबोडी के 29 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, 7 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। पीलिया, लीवर की बीमारी का मरीज
-      16 मई मेडिकल में गड्‌डीगोदाम के 65 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, पहला कोरोना मरीज जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। 15 को रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। डायबिटिज का मरीज
-      17 मई मेयो में शांतिनगर के 54 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, मौत के बाद अस्पताल लाया गया। डायबिटिज और कम वजन, कुछ समय पहले हिप जाॅयंट संबंधी सर्जरी
-      18 मई मेयो में मोमिनपुरा की 56 वर्षीय महिला मरीज की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, किडनी की मरीज
-      25 मई मेयो में मोमिनपुरा की 54 वर्षीय महिला मरीज की मौत, मृत्यु के कुछ देर पहले रिपोर्ट पॉजिटिव, कैंसर की मरीज
-      27 मई सतरंजीपुरा की 72 वर्षीय महिला मरीज की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव

Tags:    

Similar News