कोरोना वैक्सीनेशन - मॉप अप राउंड में भी उत्साह की कमी 

कोरोना वैक्सीनेशन - मॉप अप राउंड में भी उत्साह की कमी 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-04 10:26 GMT
कोरोना वैक्सीनेशन - मॉप अप राउंड में भी उत्साह की कमी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  प्रथम चरण में जो स्वास्थ्य कर्मी किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं लगवा सके, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को टीकाकरण का मॉप अप राउंड आयोजित किया गया। विभाग द्वारा ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों पर फोकस किया गया, जो इसके पूर्व में किसी कारणवश टीका नहीं लगवा सके। इसके बाद भी करीब 27 फीसदी हैल्थ वर्कर्स ने ही टीका लगवाया। टीकाकरण के लिए 24 केंद्रों पर 46 सेशन रखे गए थे। इनमें 3697 कर्मियों को टीका लगवाने के लिए बुलाया गया, जिनमें से 1017 ही पहुँचे। इन्हें मिलाकर जिले में अब लगभग 17 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है, जबकि जिले में 23375 स्वास्थ्य कर्मी पंजीकृत हुए थे। 
इनका कहना है
हैल्थ वर्कर्स के लिए आज भी मॉप अप राउंड आयोजित किया जाएगा। जिनके नाम पोर्टल में नजर आ रहे हैं, उन्हें ही टीका लगेगा। 
-डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी 
 

Tags:    

Similar News