क्राईम : मटका किंग हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, रेलवे कैश काउंटर से हुई लाखों की चोरी, नाराज यात्री ने किया कंडक्टर पर हमला

क्राईम : मटका किंग हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, रेलवे कैश काउंटर से हुई लाखों की चोरी, नाराज यात्री ने किया कंडक्टर पर हमला

Tejinder Singh
Update: 2019-09-23 16:02 GMT
क्राईम : मटका किंग हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, रेलवे कैश काउंटर से हुई लाखों की चोरी, नाराज यात्री ने किया कंडक्टर पर हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुख्यात मटका किंग बाबू नाडर पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी भाई हैं और उनकी नाडर से पुरानी दुश्मनी थी। नाडर पर शनिवार रात 11 बजे के करीब ठाणे के कोपरी इलाके में हमला किया गया था। ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती नाडर की हालत गंभीर बनी हुई है। सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र आगरकर ने बताया कि आरोपियों और नाडर के बीच पुराना विवाद था। पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग आरोपी जेल में था। वह आठ दिनों पहले ही जेल से छूटा था। इसके बाद तीनों ने बदला लेने के लिए नाडर पर हमले की साजिश रची और स्कूटर से इलाके में पहुंचे नाडर पर चाकू से वार कर दिया। नाडर भी मटका किंग नाम से कुख्यात है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने हरेश तेलुरे (28) के साथ 16 और 17 साल के दो नाबालिगों को कसारा घाट इलाके में उस वक्त पकड़ा जब वे पुलिस से बचने के लिए दूर दराज के इलाके में छिपने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत और नाबालिग आरोपियों को सुधारगृह में भेज दिया गया है। कोपरी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  

एलटीटी के रेलवे कैश काउंटर में 44 लाख रुपए की चोरी

लोकमान्य तिलक टर्मिनस के कैश काउंटर से अज्ञात शख्स ने 44 लाख रुपए से ज्यादा चुरा लिए हैं। वारदात रविवार देर रात हुई। इसका खुलासा सोमवार सुबह हुआ जब कर्मचारी ने पाया कि नकदी गायब है। कुर्ला रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस की तिजोरी से यह चोरी हुई है। कर्मचारियों की शिफ्ट बदलने के दौरान जब नकदी चोरी होने की जानकारी हुई तो मामले की शिकायत आरपीएफ से की गई। इसके बाद आरपीएफ की मदद से कुर्ला जीआरपी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। कुर्ला जीआरपी के सीनियर इंस्पेक्टर इब्राहिम इनामदार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 454, 455 और 380 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कुल 44 लाख 29 हजार 501 रुपए चोरी होने की शिकायत मिली है। बुकिंग ऑफिस के अंदर सीसीटीवी कैमरा नहीं है। लेकिन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की कोशिश हो रही है। शक है कि रेलवे का कोई कर्मचारी वारदात में शामिल हो सकता है क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि ऑफिस के अंदर सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस वहां काम करने वाले सभी रेलवे कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी। 

चिल्लर देने से नाराज यात्री ने किया कंडक्टर पर हमला

10 रुपए का चिल्लर दिए जाने से नाराज एक शख्स ने बस कंडक्टर पर ब्लेड से वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात नई मुंबई के पनवेल इलाके की है। पुलिस ने 34 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह दूसरी बार है जब आरोपी ने छुट्टे के विवाद में बस कंडक्टर पर हमला किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम तन्मय कवठेकर है। कवठेकर नई मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट की बस से कोपरखैरणे इलाके से पनवेल आ रहा था। बस में तैनात कंडक्टर रामेश्वर इप्पर को उसने 9 रुपए किराए के लिए 20 रुपए का नोट दिया। इप्पर ने टिकट के साथ 11 रूपए चिल्लर दे दिए। कवठेकर इससे नाराज हो गया। उसने 10 रुपए की नोट देने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और नाराज आरोपी ने इप्पर पर ब्लेड से वार कर दिया। इप्पर की शिकायत पर पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन में कवठेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कवठेकर नशे का आदी है और वह अक्सर लोगों के साथ मारपीट करता रहता है। पनवेल पुलिस स्टेशन में ही उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामलों में उसने छुट्टे के विवाद में बस कंडक्टरों पर हमला किया है।   
 

Tags:    

Similar News