रेल ट्रैक से निकला डायमंड क्रॉसिंग, अब समय की होगी बचत

रेल ट्रैक से निकला डायमंड क्रॉसिंग, अब समय की होगी बचत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-14 09:16 GMT
रेल ट्रैक से निकला डायमंड क्रॉसिंग, अब समय की होगी बचत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के अंतर्गत दोपहर में हुई तेज बारिश के बीच रेलवे के कर्मचारी सेना की तरह कार्य में जुटे रहे और प्लेटफॉर्म नं. 1 पर लगे 30 साल पुराने डायमंड क्रासिंग को बदलने में कामयाब हुए। नॉन-इंटरलाकिंग वर्क के तहत जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर टर्न आउट डाला गया, यह टर्न आउट 30 साल पहले लगाए गए डायमंड क्रॉसिंग के स्थान पर लगाया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नए टर्न आउट से अब ट्रेन अप में लाइन से डॉउन मेन लाइन में आ सकेगी, ऐसा हो जाने से प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के परि-संचालन के समय की बचत होगी। काम के दूसरे चरण में प्लेटफॉर्म नं.3 के ट्रैक पर कंक्रीटिंग की गई। गौरतलब है कि नॉन-इंटरलाकिंग के कार्य की वजह से स्टेशन का प्लेटफॉर्म नं.1 और 3 ट्रेनों की आवाजाही के लिए बंद है। ऐसे में रेलवे द्वारा 4 प्लेटफॉम्र्स नं. 2, 4, 5 और 6 से जबलपुर स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 75 यात्री ट्रेनें दोनों दिशाओं में चलाई जा रही है। नॉन-इंटरलाकिंग के हो रहे कार्यों का मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह के निर्देशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर सरवरिया, मंडल अभियंता अभिषेक मिश्रा, सहायक अभियंता पी.के.गुप्ता एवं  डी.एस.नंदा की देखरेख में किया गया।

वेस्ट वॉटर के री-साइकिलिंग प्लांट देखा

रेलवे स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था अच्छी है.. यह बात मंंगलवार को दिल्ली से आई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान कही। सुबह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के डॉ.अनूप चतुर्वेदी और आर.के.साहू ने रेलवे के अधिकारियों के साथ स्टेशन की सफाई, जल के सदुपयोग, विद्युत के लिए सोलर एनर्जी तथा वेस्ट वॉटर के री-साइकिलिंग प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर जल के स्रोत, लीकेज रोकने की तकनीक को करीब से जाना। वहीं एनर्जी आडिट के तहत स्टेशन पर सौर उर्जा के लिए लगे उपकरणों को देखा। टीम ने स्टेशन की नालियों के दूषित जल को री-साईकिल करके कोचों की धुलाई में इस्तेमाल करने के लिए उपयोगी बनाने के प्रबंधन की भी जानकारी ली। टीम ने स्टेशन की सफाई सहित रेलवे अस्पताल में जाकर वहा कचरे के निष्पादन के संयंत्र को देखकर संतुष्टि व्यक्त की, उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह से भी भेंट की और मंडल में पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अंजू मोहनपुरिया, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत शर्मा, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता, वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता एन के. मिश्रा, वरि. मंडल विद्युत अभियंता सुरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे ।
 

Tags:    

Similar News