रवि राणा की इमारत के सभी निवासियों की बढ़ी मुश्किल, बीएमसी सभी घरों की करेगी जांच 

परेशानी बढ़ी रवि राणा की इमारत के सभी निवासियों की बढ़ी मुश्किल, बीएमसी सभी घरों की करेगी जांच 

Tejinder Singh
Update: 2022-05-27 14:20 GMT
रवि राणा की इमारत के सभी निवासियों की बढ़ी मुश्किल, बीएमसी सभी घरों की करेगी जांच 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा का मुंबई के खार इलाके में स्थित लावी नाम की जिस इमारत में फ्लैट वहां रहने वाले सभी लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मुंबई महानगर पालिका ने नौ मंजिला इमारत के सभी घरों को अवैध निर्माण की जांच के लिए नोटिस दिया है। इस बार राणा दंपति के आठवीं मंजिल पर स्थित घर को नोटिस नहीं भेजा गया है क्योंकि उन्हें पहले ही 10 अवैध निर्माण का दावा करते हुए उसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है और फिलहाल अदालत ने राणा दंपति को अवैध निर्माण को वैध करने के लिए बीएमसी से अपील करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इमारत में पहली मंजिल से लेकर नौंवी मंजिल तक के रहिवासियों को बीएमसी ने गुरूवार शाम अवैध निर्माण की जांच के लिए नोटिस भेजा है। एच वेस्ट वार्ड की ओर से मुंबई महानगर पालिका कानून की धारा 488 के तहत भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 30 मई के बाद कभी भी बीएमसी अधिकारी और कर्मचारी जांच के लिए आएंगे कि इमारत का निर्माण मार्च 2007 में मंजूर प्लान के तहत हुआ है या नहीं। साथ ही अवैध निर्माण की जांच के लिए बीएमसी कर्मचारी इमारत की माप जोख करेंगे और तस्वीरें लेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान कर मुंबई पहुंचे राणा दंपति अपने इसी खार स्थित घर में रुके थे जहां से पुलिस ने उन्हें समुदायों के बीच नफरत फैलाने और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। 2 मई को बीएमसी ने बीएमसी ने राणा दंपति को घर में अवैध निर्माण के लिए नोटिस दिया था और बाद में 10 अवैध निर्माण का दावा करते हुए तोड़क कार्रवाई की धमकी दी थी। 

 

Tags:    

Similar News