धुएं से मुक्ति दिलाने 91 हजार गैस कनेक्शन बांटे

धुएं से मुक्ति दिलाने 91 हजार गैस कनेक्शन बांटे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-20 16:17 GMT
धुएं से मुक्ति दिलाने 91 हजार गैस कनेक्शन बांटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जंगल व उसके आस-पास रहने वाले लोग चूल्हा जलाने के लिए वृक्षों की कटाई करके लकड़ी की व्यवस्था करते हैं और इस परंपरा को खत्म करने के लिए जंगल के आस-पास रहने वालों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। 2015-16 से 2018-19 तक अनुसूचित जाति के लोगों को 91 हजार 849 गैस कनेक्शन दिए गए। इसी तरह सामान्य वर्ग के लोगों को 77 हजार 105 गैस कनेक्शन दिए जाने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। 

जंगल व जंगल के करीब रहने वाले लोगों द्वारा चूल्हा जलाने से जंगल को नुकसान होने के साथ ही प्रदूषण भी फैलता है। जंगल पर होने वाले दुष्परिणाम को कम करने के लिए संबंधित लोगों को गैस कनेक्शन देने की योजना है। गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए जाते हैं। इसका खर्च वन विभाग उठाता है। नागपुर विभाग के तहत 2015-16 से 2018-19 तक अनुसूचित जाति के 91,849 लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। इसी तरह सामान्य वर्ग के लोगों को 77,105 गैस कनेक्शन दिए गए। इसमें 2018-19 को दिए कनेक्शन का आंकडा नहीं है। वन विभाग ने इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। 

एक साल में आदिवासियों काे मिले 11,231 गैस कनेक्शन 
जंगल पर पहला अधिकार आदिवासियों का माना जाता है और जंगल व उससे सटकर ज्यादातर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोग रहते हैं। संयुक्त वन प्रबंधन समति की ओर से 2015-16 में अनुसूचित जनजाति के 11,231 लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। 2016-17 से यह योजना राज्य सरकार के जिला वार्षिक योजना में शामिल हुई। जिला वार्षिक योजना के तहत एसटी समाज को गैस कनेक्शन दिए जाने का आंकड़ा वन विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। जांच जारी है।

Tags:    

Similar News