अपने ही वाहन से कुचलकर चालक की मौत , परिचालक ने की लापरवाही 

अपने ही वाहन से कुचलकर चालक की मौत , परिचालक ने की लापरवाही 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-14 07:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सुबह आयसर गाड़ी रिवर्स करते समय एक व्यक्ति की वाहन से कुचलकर मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार चेरीताल निवासी पवन चौधरी ने सुबह सवा 11 बजे पुलिस को सूचना दी कि आयसर गाड़ी क्रमांक एपी 39 एक्स 9558 वाहन का चालक एम वैंकट सुरैया उम्र 45 वर्ष निवासी आरके नगर आंध्रप्रदेश था। जो कि आंध्र प्रदेश से पपीता लोड कर बीती रात जबलपुर आया था। यहां कृषि उपज मंडी में जिस व्यापारी की दुकान पर माल उतारना था उसकी दुकान बंद थी। दुकान बंद होने के कारण वह आयसर वाहन को रोड किनारे खड़ा कर वाहन के नीचे सो गया था। सुबह वाहन के सहायक चालक ने वाहन को रिवर्स किया, तो वाहन के मुख्य चालक एम वैंकट सुरैया के सिर को कुचलता हुआ वाहन निकल गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बच्ची की मौत पर हंगामा

गत 6-7 जून की रात करीब एक बजे गोहलपुर निवासी मो. मतलूफ की सात वर्षीय बेटी आयशा कुरैशी को गंभीर हालत में जहाँगीराबाद स्थित स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात करते हुए आईसीयू के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की माँग पर गुरुवार को हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को काबू में किया। लार्डगंज पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मृतका आयशा के मामा अहफाज ने बताया कि बच्ची को टायफायड होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहाँ परिजनों को जाने की मनाही थी। डॉक्टर ने टीवी स्क्रीन पर इलाज देखने की बात कही थी। बच्ची की मौत होने के बाद हम वह रिकॉर्डिंग मांग रहे हैं, तो अब उसे देने से मना किया जा रहा है। दूसरी ओर डॉ. राजीव जैन का कहना है कि गंभीर अवस्था में रात को परिजन बच्ची को लाए थे, उसके लक्षण प्वॉइजनिंग केस जैसे थे। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी। बच्ची की मौत होने के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम कराने की भी सलाह दी गई थी, जिसमें मृत्यु का सही कारण सामने आ जाता। परिजनों ने यह बात नहीं मानी और उसको दफना दिया। 
 

Tags:    

Similar News