खबरी बना था नशे का सौदागर. करीब डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

खबरी बना था नशे का सौदागर. करीब डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-11-13 12:05 GMT
खबरी बना था नशे का सौदागर. करीब डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एन्टी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ 51 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पहले एएनसी का ही खबरी था और वह नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देता था। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक सराहना पत्र भी मिला है जिसे पुलिस ने ही आरोपी को अच्छे काम के लिए दिया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम खालिद खान है। मुंब्रा के शैलेश नगर में रहने वाले खान को एएनसी की वरली यूनिट ने गिरफ्तार किया है। एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में आरोपी ने नशे के सौदागरों पर नजर रख कर पुलिस की मदद करना शुरू किया। साल 2000 से 2003 के बीच उसकी मदद से पुलिस नशे के कई सौदागरों को दबोचा। लेकिन धीरे धीरे वह नशे के कारोबार की बारीकियां सीख गया। इसके बाद आरोपी ने पहले तो नशे की सप्लाई करने वालों को धमकाकर पैसे वसूलना शुरू किया फिर नशे के कारोबार में मोटा मुनाफा देखते हुए खुद भी कई बड़े ग्राहक पकड़ लिए और उन्हें नशे की खेप पहुचाने लगा।

पुलिस को शक न हो इसलिए आरोपी चुनिंदा ग्राहकों को ही नशे की सप्लाई करता था। मझगांव इलाके में डाकयार्ड रोड स्टेशन के पास खान की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर एपीआई अमर मराठे और सुदर्शन चव्हाड की टीम ने खान की तलाशी ली तो उसके पास से 470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत 1 करोड़ 41 लाख रुपए है। डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 8 (सी), और 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी इससे पहले भी एक बार गांजे की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है।

 

Tags:    

Similar News