शिवसेना सांसद भावना गवली को फिर भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी शिवसेना सांसद भावना गवली को फिर भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Tejinder Singh
Update: 2021-10-18 15:46 GMT
शिवसेना सांसद भावना गवली को फिर भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद भावना गवली को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। गवली को 20 अक्टूबर को जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर रहने को कहा गया है। उन्हें ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे अधिकारी के सवालों के जवाब देने को कहा गया है। यवतमाल-वाशिम सीट से सांसद गवली को इससे पहले समन भेजकर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने जांच एजेंसी से 15 दिन का समय मांगा था। बता दें कि 18.18 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के मामले में ईडी ने गवली और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। मामले में भावना गवली के करीबी सईद खान को ईडी ने सितंबर महीने में गिरफ्तार किया था। खान के हिरासत आवेदन में ईडी ने दावा किया था कि खान के साथ भावना गवली और शेरगुल खान नाम के एक व्यक्ति ने आपराधिक साजिश के तहत फर्जीवाडे के जरिए महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान नाम के ट्रस्ट को कंपनी में बदला गया जिससे उसकी 18.18 करोड़ रुपए की संपत्ति पर कब्जा किया जा सके। छानबीन में सात करोड़ रुपए के नगदी में भी हेरफेर के सबूत मिले हैं। इसके अलावा ट्रस्ट की कुल 69 करोड़ की संपत्तियां नई कंपनी के हवाले कर दी गईं। खान के साथ गवली की मां शालिनीताई गवली इस कंपनी की निदेशक बनाई गईं। ईडी का दावा है कि भावना गवली ही इस पूरे घोटाले की मुख्य साजिशकर्ता हैं। 
 

Tags:    

Similar News