फर्जीबाड़ा: जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर, मैनेजर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

फर्जीबाड़ा: जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर, मैनेजर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-15 17:03 GMT
फर्जीबाड़ा: जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर, मैनेजर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोगों के साथ फर्जीबाड़ा कर करोड़ों रुपये लेकर भागे जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर, मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ घोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सहित चार फरार हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली थाना अंतर्गत 14 दिसंबर को  शिवम कॅाम्पलेक्स उखरी चैराहे के पास जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के सामने हजारों की भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, जिसके बाद                पुलिस अधीक्षक  द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर पूछताछ पर वरूण कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अधारताल ने लिखित शिकायत कि वह फ्लेक्स बनाने का व्यवसाय करता है । जबलपुर बुक पब्लिकेशन नाम की फर्म शिवम काम्पलेक्स उखरी चैराहे के पास स्थित है। प्रोपराइटर कुमार शानू है जिसने हमें अपनी फर्म का मेम्बर बनाते हुए दिनंाक 11-12-2020 को उससे 2500 रूपये फर्म में जमा कराए और एक किट ब्रेल लिपि उपलब्ध करायी और किट में दिए हुए कागजों में छेद कर ब्रेल लिपि तैयार कर 100 पेपर फर्म में वापस देने के लिए कहा जिसके बदले 4000 रुपये फर्म के द्वारा दिये जायेंगे बताया एवं 2 अन्य मेम्बर बनवाते हुए 5 हजार रुपये फर्म में जमा कराए जाने पर 500 रुपये प्रति मेम्बर के हिसाब से कमीशन दिया जाना बताया।  दिनंाक 14-12-2020 को वह मेम्बर बनने से इंकार करते हुये अपने पैसे वापस मांगने फर्म कार्यालय पहुंचा और फर्म के मैनेजर अजय अग्रवाल निवासी शांतिनगर, अनिकेत चैरसिया निवासी दमोहनाका कोष्टा मौहल्ला गोहलपुर, प्रिया उर्फ प्रियंका सोनी निवासी गंगानगर चैक गढ़ा ने उसके 2500 रुपये वापस नहीं किए।  फर्म द्वारा जबलपुर बुक पब्लिकेशन मेम्बर बनाया जाकर 2500 रुपये प्राप्त कर वापस नहीं करते हुए। उसके साथ ठगी करते हुए उसके द्वारा दिए गए 2500 रूपए हड़प लिए है। उसके अलावा आफरीन अंसारी निवासी न्यू आनंदनगर, रवि पटेल  निवासी बापूनगर रांझी, सूर्य प्रकाश स्वामी निवासी बापूनगर रांझी, शिवम कुशवाहा निवासी मण्डला सहित अन्य कई लोगों से कम्पनी का मेम्बर बनाने के नाम पर 2500 रुपये का किट देकर पैसा वापस नहीं कर ठगी कर भाग गए।
         शिकायत पर जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर कुमार शानू, मैनेजर अजय अग्रवाल निवासी शांतिनगर एवं कम्पनी के स्टाफ अनिकेत चैरसिया निवासी दमोहनाका कोष्टा मौहल्ला गोहलपुर, प्रिया उर्फ प्रियंका सोनी निवासी गंगानगर चैक गढ़ा तथा अन्य के विरूद्ध धारा 420, 406 भादवि एवं 4, 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुये सरगर्मी से तलाश करते हुए जबलपुर बुक पब्लिेशन फर्म के मैनेजर अजय अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी शांतिनगर एवं फर्म में कार्यरत  स्पनिल लखेरा उम्र 30 वर्ष निवासी शुक्रवारी बजरिया, कु. प्रिया उर्फ प्रियंका सोनी  उम्र 27 वर्ष निवासी गंगानगर चैक गढ़ा, अनिकेत चैरसिया उम्र 21 वर्ष निवासी दमोहनाका कोष्टा मौहल्ला गोहलपुर, को अभिरक्षा में लेते हुये नगद सवा लाख रुपये, एवं दस्तावेज जब्त करते हुए फरार जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर कुमार शानू, एवं फर्म में कार्यरत अन्य आरोपी अनूप जैन, शैलेष दुबे, आनंद सिसोदिया की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News