टीआई व उनकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ एफआईआर -इंदौर के लसुडिय़ा थाने में दर्ज हुआ दहेज प्रताडऩा का मामला 

टीआई व उनकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ एफआईआर -इंदौर के लसुडिय़ा थाने में दर्ज हुआ दहेज प्रताडऩा का मामला 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-14 08:24 GMT
टीआई व उनकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ एफआईआर -इंदौर के लसुडिय़ा थाने में दर्ज हुआ दहेज प्रताडऩा का मामला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । इंदौर के गुलाब बाग क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड रजिस्ट्रार प्रीतम कुमार सक्सेना ने अपनी बेटी से शादी तोड़े जाने के मामले में वर्तमान में एसपी ऑफिस में पदस्थ टीआई दिलीप श्रीवास्तव, उनकी पत्नी निशा व बेटे अंकित श्रीवास्तव के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कराने के साथ ही पीडि़त पिता ने जबलपुर एसपी को एक पत्र प्रेषित कर थानेदार पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किए जाने की माँग की है। 
सूत्रों के अनुसार पीडि़त पिता ने थाने में एक आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी ने इंजीनियरिंग कि पढ़ाई की है। उसका विवाह जबलपुर अधारताल स्थित चित्रगुप्त चौराहा के पास रहने वाले निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के पुत्र अंकित के साथ 20 जनवरी 2020 को तय हुआ था। तय कार्यक्रमों के मुताबिक 29 मार्च को सगाई, 7 मई को लगुन व 10 मई को शादी होना तय हुआ था। इन कार्यक्रमों में आने वाला खर्च दोनों परिवारों के बीच आधा-आधा बाँटे जाने की बात तय हुई थी, लेकिन सगाई की रस्म पूरी होने के बाद वर पक्ष की ओर से शादी पाँच सितारा होटल में करने, एवं शादी का पूरा खर्च वधू पक्ष द्वारा करने की माँग रखी गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि इसके अलावा कार, फर्नीचर व हीरे की अँगूठी की माँग की गयी जिसे देने से इनकार करने पर 9 माह बाद शादी तोड़ दी गयी। पीडि़त पिता की शिकायत पर लसुडिय़ा थाने में टीआई, उनके बेटे व पत्नी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

Tags:    

Similar News