मस्जिद इलाके में लगी आग, जर्जर इमारत गिराने से एक की मौत  

मस्जिद इलाके में लगी आग, जर्जर इमारत गिराने से एक की मौत  

Tejinder Singh
Update: 2019-08-09 15:47 GMT
मस्जिद इलाके में लगी आग, जर्जर इमारत गिराने से एक की मौत  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई के मस्जिद इलाके में आग लगने के बाद जर्जर इमारत तोड़ने के दौरान पांच मजदूरों पर इसका मलबा गिर गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतक का नाम अब्दुल शेख (24) है।अब्दुल रहमान स्ट्रीट पर स्थित सैयद नाम की इस इमारत में 3 अगस्त को भीषण आग लग गई थी। ज्यादातर हिस्सों में लकड़ी का इस्तेमाल होने के चलते इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। म्हाडा ने निजी ठेकेदार को इमारत गिराने के निर्देश दिए थे। इसीलिए इमारत तोड़ने के लिए पांच मजदूर लगाए गए थे। लेकिन तोड़क कार्रवाई के दौरान इमारत का हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा। मलबे से निकाल कर फरीद खान (45) और अब्दुल शेख (24) को जेजे अस्पताल पहुंचाया गया। यहां खान को डॉक्टरों ने दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया जबकि शेख का इलाज जारी है। 


 

Tags:    

Similar News