हज यात्रा की पहली फ्लाइट 18 जुलाई को, मदीना के लिए होगी रवाना

हज यात्रा की पहली फ्लाइट 18 जुलाई को, मदीना के लिए होगी रवाना

Anita Peddulwar
Update: 2019-07-04 08:24 GMT
हज यात्रा की पहली फ्लाइट 18 जुलाई को, मदीना के लिए होगी रवाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हज यात्रा का बेकरारी से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। नागपुर इंबारकेशन सेंटर (नागपुर विमानतल) से हज यात्रा की पहली उड़ान अब 25 के बजाय 18 जुलाई को है। पहली फ्लाइट मदीना पहुंचेगी जबकि 25 से 31 जुलाई तक हज की फ्लाइट जेद्दाह पहुंचेंगी।

पहले 25 जुलाई तय थी तारीख

नागपुर इंबारकेशन सेंटर (नागपुर विमानतल) से हज यात्रा पहले 25 जुलाई से शुरू होने वाली थी। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर वसंत बरडे द्वारा जारी नई समय-सारिणी के अनुसार अब हज यात्रा 18 जुलाई से शुरू होगी। हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 18 जुलाई को मध्यरात्रि 3.40 बजे है। पहली फ्लाइट के यात्री दूसरे दिन सुबह 6.45 बजे सऊदी अरब के मदीना विमानतल पहुंचेंगे। 26, 27, 29 तथा 31 जुलाई को दो-दो तथा 28 और 30 जुलाई को 3 फ्लाइटें हैं। 25 जुलाई को रात 10.25 बजे, 26 जुलाई को सुबह 11.15 और दोपहर 2.5 बजे, 27 जुलाई को सुबह 11.15 बजे और दोपहर 2.15 बजे, 28 जुलाई को सुबह 8.55, 11.15 और दोपहर 2.15 बजे, 29 जुलाई को सुबह 8.35 और दोपहर 1.55 बजे, 30 जुलाई को दोपहर 12.55, 31 जुलाई को मध्यरात्रि 2.5 और सुबह 10.15 बजे फ्लाइटें हैं।

हज कमेटी की उदासीनता

नागपुर इंबारकेशन सेंटर (नागपुर विमानतल) से नागपुर सहित पूरे विदर्भ के अलावा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चार जिलों के हज यात्री हज के लिए रवाना होते हैं। इस बार तीन हजार से अधिक यात्री हज पर रवाना हो रहे हैं। हज यात्रा को अब सिर्फ 13 दिन बाकी बचे हैं, लेकिन हज हाउस में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। खराब फायर सिस्टम के कारण जहां बड़ा हादसा हो सकता है वहीं दोनों लिफ्ट बंद पड़ने से हज यात्रियों की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हज यात्रा का काफी पाक माना जाता है, लेकिन हज पर जाने वाले यात्रियों को बाथरूम से रिसने वाले गंदे पानी से गुजरना पड़ेगा। पिछले कई वर्षों से यह समस्याएं बरकरार हैं, लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया और अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय इन समस्याओं को हल करने के प्रति उदासीन बना हुआ है।

Tags:    

Similar News