कृषि उपज मंडी स्थित गुजराल ट्रेडर्स पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम का छापा

130 क्विंटल से ज्यादा पीडीएस का गेंहू मिला कृषि उपज मंडी स्थित गुजराल ट्रेडर्स पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम का छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-23 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर कृषि उपज मंडी स्थित एक गोदाम पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त छापा मारा है । टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि गोदाम सस्ते दर वाला सरकारी अनाज भरा है । छापा पड़ते ही गोदाम संचालक सतेंद्र पाल सिंह गुजराल मौके से फरार हो गया । मंडी स्थित इस गोदाम में सरकारी राशन दुकानों से लाए गए राशन का 130 क्विंटल से ज्यादा पीडीएस का गेंहू मिला। अन्य भी कुछ संग्रहण पाया गया है।  शिकायत के आधार पर मारे गये छापे की यह कार्रवाई जारी है । सूत्रों के अनुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम और कृषि उपज मंडी अधिनियम की धाराओं के साथ साथ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी । पता चला है कि एक पूर्व विधायक के करीबी रिश्तेदार का है यह वेयर हाउस।
 

Tags:    

Similar News