पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने किया आत्मसमर्पण, 10 मई तक पुलिस रिमांड

पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने किया आत्मसमर्पण, 10 मई तक पुलिस रिमांड

Tejinder Singh
Update: 2018-05-08 14:06 GMT
पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने किया आत्मसमर्पण, 10 मई तक पुलिस रिमांड

डिजिटल डेस्क, अमरावती। धारणी तहसील के खारी हत्याकांड में शामिल आरोपी को पुलिस से छुड़ाकर जान से मारने के उद्देश्य से भीड़ को उकसाने के मामले में फरार मेलघाट के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने आत्मसमर्पण किया। मंगलवार दोपहर में धारणी पुलिस थाना जाकर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। आपको बता दें  खारी हत्याकांड के दौरान पुलिस वाहन पर पथराव और भीड़ को उकसाने की घटना में अहम भूमिका निभाने के बाद पूर्व विधायक पटेल फरार हो गए थे। करीब 4 माह की फरारी के बाद पूर्व विधायक पटेल ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया। 

पुलिस थाना में पूर्व विधायक पटेल ने किया आत्मसमर्पण 
इसके बाद धारणी पुलिस थाना में पूर्व विधायक पटेल ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान राजकुमार पटेल के समर्थन में युवा स्वाभिमान की नवनीत राणा समेत सैंकडों समर्थकों की भीड़ थाना परिसर में उमड़ी थी। पूर्व विधायक राजकुमार पटेल द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को 10 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। 

Similar News