गडचिरोली धमाके की आरोपी निर्मला की मेडिकल जमानत बढ़ी

हाईकोर्ट गडचिरोली धमाके की आरोपी निर्मला की मेडिकल जमानत बढ़ी

Tejinder Singh
Update: 2021-12-08 15:45 GMT
गडचिरोली धमाके की आरोपी निर्मला की मेडिकल जमानत बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने गडचिरोली में हुए धमाके के मामले में आरोपी व माओवादी नेता निर्मला उप्पुगंती को कैंसर के इलाज के लिए धर्मशाला में रहने अवधि को चार माह तक के लिए बढा दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने उप्पुगंती को 12 सप्ताह के लिए इलाज के लिए मेडिकल जमानत पर धर्मशाला में भेजा था। जिसकी अवधि खत्म हो गई थी। इसलिए अवधि बढाने की मांग को लेकर उप्पुगंती ने हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया था। न्यायमूर्ति नीतिन जामदार व न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की खंडपीठ के सामने जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। उप्पुगंती साल 2019 में गढचिरोली में हुए आईईडी धमाके के मामले में आरोपी है। 
 

Tags:    

Similar News