महिला यात्री के सोने के जेवरात चुराने वाले को जीआरपी ने दबोचा

महिला यात्री के सोने के जेवरात चुराने वाले को जीआरपी ने दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-13 07:37 GMT
महिला यात्री के सोने के जेवरात चुराने वाले को जीआरपी ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चलती ट्रेन में महिला के पर्स से सोने के जेवरात, नकदी और मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को जीआरपी की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी के पास से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, अँगूठी, 5 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल जब्त कर लिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि रीवा निवासी नीरज द्विवेदी पिता सुनील द्विवेदी ने लखनऊ यशवंतपुर ट्रेन के ए-वन कोच में यात्रा कर रहीं, लखनऊ निवासी राधा बाई के पर्स से सोने के जेवरात, नकदी और मोबाइल पार कर दिया था। पीडि़ता ने जीआरपी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर जब आरोपी की खोजबीन शुरू की गई, तो नीरज प्लेटफॉर्म नं. 6 के मुसाफिरखाने के बाहर ट्रेन से भागने के इंतजार में खड़ा था, इस दौरान जीआरपी की टीम के एसआई यदुवंश मिश्रा, सुशील सिंह, विनोद शुक्ला, मनोज मिश्रा, दर्शन सिंह, प्रवीण तिवारी ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो उसने स्टेशन के बाहर की ओर दौड़ लगा दी, तब टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। श्री सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नीरज शातिर बदमाश है। इससे पहले उसने नर्मदा नगर निवासी नसीबुन निशा का पर्स, जिसमें सोने के जेवरात और नकदी थे, गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से पार कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई गई थी। अब आरोपी से कई और मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News