लाखों का सोना चुराने वाले शातिर बदमाश के गैंग तक पहुँची जीआरपी

लाखों का सोना चुराने वाले शातिर बदमाश के गैंग तक पहुँची जीआरपी

Demo Testing
Update: 2019-09-21 08:41 GMT
लाखों का सोना चुराने वाले शातिर बदमाश के गैंग तक पहुँची जीआरपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  चलती ट्रेनों में यात्रियों के सोने के जेवरात और कीमत सामान चुराने वाले शातिर बदमाश कोतवाली निवासी शोएब खान उर्फ टकला के गैंग तक जीआरपी की टीम पहुँच गई है, जिसका खुलासा जल्द होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि गत दिवस जीआरपी की टीम ने रेलवे में कई वारदात कर चुके शातिर बदमाश शोएब को उस समय पकड़ लिया था, जब वो कंधे पर बैग टांग कर चोरी का सामान लेकर ट्रेन आने के इंतजार में था। आरोपी के बैग से करीब 2 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल के साथ नकदी जब्त की गई थी। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया िक मुखबिर की सूचना पर रेलवे में कई वारदात कर चुके शोएब खान उर्फ टकला पिता शफीक खान को चोरी के माल सहित उपनिरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सुशील पहलवान, मनोज मिश्रा, कृष्णकांत तिवारी, राघवेन्द्र उरमलिया, प्रमोद चौरे, मनीष कुमार ने पकड़ा था, जिससे पूछताछ में उसके कुछ ऐसे लोगों से कनेक्शन मिले हैं, जो रेलवे में चोरियाँ करते हैं। पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर जीआरपी की टीम अब शोएब के उन साथियों की तलाश कर रही है, जो पहले की गई वारदातों में चोरी और लूटे गए माल को लेकर गायब हैं। इन साथियों के मिल जाने से ट्रेनों में हुई पुरानी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पारिवारिक प्रॉपर्टी के विवाद पर भिड़े दो पक्ष
 अधारताल थानांतर्गत रविन्द्र नगर में पारिवारिक प्रॉपर्टी के विवाद पर भाइयों के परिवार आपस में भिड़ गए। रविन्द्र नगर निवासी संयोगिता नरोना 38 वर्षीय ने अधारताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका जेठ से प्रॉपर्टी का पुराना विवाद चल रहा है, प्रॉपर्टी की बात पर जेठ की लड़की एलिस एवं जेठ व्हीव्हीएन नरोना, ननद एलिजाबेथ पायस, जेठ के लड़के जॉन, जूनियर, विवेक व बड़ी ननद डेजी एन्थोनी आये और सभी ने गाली-गलौज करते हुये उसके एवं बेटे जेम्स, बेटी चीनू के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में तीनों के सिर हाथों, पीठ व सीने में चोटें आ गयीं। वहीं डीए सुनंदा 54 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसके भाई जोसफ नरोना के साथ घरेलू प्रॉपर्टी का केस चल रहा है। इसकी गुरुवार को कोर्ट में पेशी थी इसी बात पर उसका भाई जोसफ नरोना कोर्ट से आया, तभी भाभी संयोगिता, आशा, जेम्स, राजेन्द्र कनौजिया के साथ आये और िववाद करने लगे।  मामला बढ़कर मारपीट तक पहुँच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जाँच शुरू कर दी है। 
 

Tags:    

Similar News