चीफ जस्टिस के समर्थन में हाईकोर्ट के वकीलों का हस्ताक्षर अभियान, महाभियोग से नाराजगी 

चीफ जस्टिस के समर्थन में हाईकोर्ट के वकीलों का हस्ताक्षर अभियान, महाभियोग से नाराजगी 

Tejinder Singh
Update: 2018-04-25 15:28 GMT
चीफ जस्टिस के समर्थन में हाईकोर्ट के वकीलों का हस्ताक्षर अभियान, महाभियोग से नाराजगी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान जस्टिस दीपक मिश्रा के समर्थन में बुधवार को बांबे हाईकोर्ट में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। हस्ताक्षर के लिए हाईकोर्ट के द्वार पर एक साइनबोर्ड लगाया गया है। इस दौरान वकीलों ने जस्टिस लोया के मामले को लेकर याचिका दायर करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वकीलों के मुताबिक राजनीति से प्रेरित होकर लोया मामले को लेकर  याचिका दायर करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि मलीन करने की कोशिश की गई है।

इसलिए लोया के प्रकरण को लेकर याचिका दायर करनेवालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए। अधिवक्ता प्रशांत मग्गु ने इस संबंध में हाईकोर्ट कि कार्यवाहक मुख्य जस्टिस वीके ताहिलरमानी को 51 वकीलों के हस्ताक्षरवाला एक पत्र भी भेजा गया है। पत्र में श्री मिश्रा के खिलाफ राजनीतिक दलों की ओर से लाए गए महाअभियोग के प्रस्ताव को भी अनुचित बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि वकीलों को इस मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए। वकीलों ने इस पत्र को जनहित याचिका में परिवर्तित करने की मांग की है। 

Similar News