भगवान धन्वंतरि जयंती व वैद्यों का सत्कार 25 को, आयुर्वेद दिवस पर विविध कार्यक्रम

भगवान धन्वंतरि जयंती व वैद्यों का सत्कार 25 को, आयुर्वेद दिवस पर विविध कार्यक्रम

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-23 06:22 GMT
भगवान धन्वंतरि जयंती व वैद्यों का सत्कार 25 को, आयुर्वेद दिवस पर विविध कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भगवान धन्वंतरि की जयंती श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन की ओर से मनाई जाएगी। यह दिन देश में "आयुर्वेद दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इसका विशेष आयोजन श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन द्वारा डॉ. वसंतराव देशपांडे हाल सिविल लाइंस 25 अक्टूबर को किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवैद्य समीर जमदग्नि करेंगे। ‘वर्तमान जीवन शैली में आयुर्वेद का महत्व’ विषय पर उनका व्याख्यान होगा जिसका लाभ कार्यक्रम में सभी जनमानस ले सकते हैं। इस अवसर पर चार विशिष्ट वैद्यों का सम्मान किया जाएगा जो आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने-अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त हैं। आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान करने वाले भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के जिन चार आयुर्वेद चिकित्सकों का सत्कार किया जाएगा उनमें वैद्य गौरी मंदार बोरकर (मुंबई), वैद्य तुषा सोनंदकर (पुणे), वैद्य नीरज कानूनगो (इंदौर), वैद्य वी.आर. पद्मनाभ राव (बंगलुरु) शामिल हैं।

 धन्वंतरि भगवान पर प्रवचन व पूजन
आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि जयंती व राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस निमित्त विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जरीपटका, नारा रोड स्थित जीकुमार आरोग्यधाम में किया गया है। सुबह 8 से 9 बजे तक अधि. श्री माधवदास ममतानी द्वारा श्री गुरु गोबिंदसिंह द्वारा रचित ‘श्री दसम ग्रंथ’ में से स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि भगवान पर प्रवचन व पूजन होगा। स्वास्थ्य वाटिका के ‘वातरोग विशेषांक’ का विमोचन अतिथियों के हाथों होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. विकास महात्मे, विधायक डॉ. मिलिंद माने, कृष्णा खोपडे, नागो गाणार, गिरीश व्यास, पूर्व मंत्री डॉ. नितीन राऊत, प्रवीण दटके, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति अध्यक्ष प्रदीप पोहाणे, वैद्यकीय सेवा व आरोग्य समिति के सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, कवि कुलगुरु के वी.सी. डॉ श्रीनिवास वरखेड़ी, रास्व. संघ के महानगर संघचालक राजेश लोया, राष्ट्रसेविका समिति की पूर्व प्रमुख संचालिका प्रमिला मेंढे, डॉ. गोविंदप्रसाद उपाध्याय, दीपेन अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे।        

श्री सुप्त पूजन कार्यक्रम
भगिनी ग्रुप की ओर से कोजागिरी पूर्णिमा निमित्त रुद्रेश्वर शिव मंदिर, राऊतवाड़ी, भेंडे लेआउट, महल में श्री सुप्त पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। ग्रुप द्वारा कार्तिक मास निमित्त प्रतिदिन सुबह काकड़ आरती की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन संगीता राऊत, लता देठे, कल्पना गावंडे, लता राऊत, संध्या राऊत, सुनीता खडसे तथा सुशीला खडसे द्व्रारा किया गया।

Tags:    

Similar News