पवार का सवाल, मोदी ने मतदान के दिन अहमदाबाद में कैसे किया रोडशो  

पवार का सवाल, मोदी ने मतदान के दिन अहमदाबाद में कैसे किया रोडशो  

Tejinder Singh
Update: 2019-04-23 15:15 GMT
पवार का सवाल, मोदी ने मतदान के दिन अहमदाबाद में कैसे किया रोडशो  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद भाजपा ने बारामती लोकसभा क्षेत्र में मेरे रहने को लेकर आपत्ति जताई है, दूसरी ओर गुजरात में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस इलाके मे रोड शो किया, जहां मतदान हो रहा था। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि तीसरे चरण का प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा के नेताओं ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा कि पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र में न रहने दिया जाए। क्योंकि उनका नाम बारामती संसदीय क्षेत्र की सूची में नहीं है। इसलिए उनके बारामती में रहने पर रोक लगाई जाए। बता दें कि पवार मुंबई से मतदाता हैं। पवार ने कहा कि भाजपा ने मुझे बारामती के मेरे घर में नहीं रहने दिया। उन्होंने कहा कि वैसे भी मैं बारामती में रुकने वाला नहीं था। मेरे दूसरे कार्यक्रम निर्धारित थे। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में मतदान के क्षेत्र में रोड शो करते रहे। वे सामान्य परंपरा पर विश्वास नहीं रखते। इसलिए उन्होंने रोड शो किया। पिछली बार के चुनाव में भी उन्होंने ऐसी ही किया था।  
 

Tags:    

Similar News