ग्रामीण विकास मंत्री मुश्रीफ बोले - पाटील ने गलती नहीं मानी तो करेंगे फौजदारी मुकदमा

ग्रामीण विकास मंत्री मुश्रीफ बोले - पाटील ने गलती नहीं मानी तो करेंगे फौजदारी मुकदमा

Anita Peddulwar
Update: 2020-08-24 12:54 GMT
ग्रामीण विकास मंत्री मुश्रीफ बोले - पाटील ने गलती नहीं मानी तो करेंगे फौजदारी मुकदमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के "आ बैल मुझे मार’ वाले बयान पर पलवार किया है। सोमवार को कोल्हापुर में मुश्रीफ ने कहा कि मैंने "आ बैल मुझे मार’ जैसा कुछ नहीं किया है, मैंने केवल पाटील का सींग पकड़ा है। मुश्रीफ ने कहा कि पाटील ने मेरे खिलाफ ग्रामीण इलाकों में 5 करोड़ लोगों को वितरित करने के लिए खरीदे जाने वाले आर्सेनिक एल्बम और आयुर्वेदिक दवा की खरीदी में भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए हैं। लेकिन इन आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। मुश्रीफ ने कहा कि इन आरोपों को लेकर मुझे पाटील से माफी और खेद प्रकट करने की उम्मीद नहीं है। पाटील केवल इतना स्वीकार कर लें कि उन्होंने गलती से मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद मैं इस बारे में एक शब्द नहीं बोलूंगा, लेकिन यदि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार नहीं कि मैं उनके खिलाफ अदालत में फौजदारी मुकदमा दायर करूंगा। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने लगाया था दवा खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप 

मुश्रीफ ने कहा कि पाटील के दो चहरे हैं ,जिसमें एक चेहरा उनका उदार और परोपकारी है। उनका दूसरा चेहरा मेरे जैसे उनके राजनीतिक विरोधियों का जीवन बर्बाद करने का प्रयास करने वाला है। पाटील ने मंत्री रहते हुए मेरे खिलाफ कोल्हापुर जिला मध्यवर्ती बैंक और महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक की जांच करवाई थी। लेकिन अब पाटील आश्वस्त रहें, मैं उनके खिलाफ जांच नहीं करवाऊंगा। इससे पहले पाटील ने कहा था कि मुश्रीफ का बर्ताव "आ बैल मुझे मार’ वाला है। वह किसी भी मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पहले बयानबाजी करते हैं।
 

Tags:    

Similar News