ढाई साल में पुल के नीचे से काफी पानी बह चुका है, फडणवीस के साथ सरकार बनाने के जिक्र पर बोले अजित पवार

निशाना ढाई साल में पुल के नीचे से काफी पानी बह चुका है, फडणवीस के साथ सरकार बनाने के जिक्र पर बोले अजित पवार

Tejinder Singh
Update: 2022-05-15 14:01 GMT
ढाई साल में पुल के नीचे से काफी पानी बह चुका है, फडणवीस के साथ सरकार बनाने के जिक्र पर बोले अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019 के विधानसभा चुनाव बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाने के लिए शपथ लेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार रविवार को नाराज हो गए। सांगली में उपमुख्यमंत्री ने तल्ख लहजे में पूछा कि वह मामला इतना महत्वपूर्ण है क्या? उन्होंने कहा कि अब छोड़ दीजिए। पिछले ढाई साल में पुल के नीचे से काफी पानी बह चुका है। नई सरकार अपना काम कर रही है। शनिवार को शिवसेना की सभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के अजित पवार के समर्थन से 23 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के फैसले का जिक्र किया था। इस बारे में पूछे गए सवाल पर  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी उस शपथ ग्रहण की लोगों को याद आती है। लेकिन मैंने उसी समय स्पष्ट कर दिया था कि मुझे जब लगेगा तब मैं उस शपथ ग्रहण के बारे में बोलूंगा। अभी मुझे नहीं लगता है कि उस संबंध में बोलना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया चाहे जैसे सवाल पूछे लेकिन जब तक मेरे मन में नहीं आएगा तब तक मैं नहीं बोलूंगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य है कि लोग कहते हैं कि वह शपथ ग्रहण भोर में हुआ था। लेकिन वह शपथग्रहण सुबह 8 बजे हुआ था। भोर सुबह 4 या 5 बजे को कहते हैं सुबह 8 बजे को नहीं। इसके पहले मुख्यमंत्री ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने खुलेआम कांग्रेस के गठबंधन किया है। आपकी तरह सुबह-सुबह शपथ ग्रहण नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा नेता फडणवीस ने 23 नवंबर को अजित पवार के समर्थन से सरकार बनाई थी। जिसमें फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अजित ने राकांपा से बगावत करके भाजपा के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन 26 नवंबर को अजित ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गिर गई थी। जिसके बाद राज्य में तीन दलों की महाविकास आघाड़ी सरकार का गठन हुआ। 

 

Tags:    

Similar News