IT की टीम ने ओरिएंटल कॉलेज पर मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

IT की टीम ने ओरिएंटल कॉलेज पर मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-13 07:05 GMT
IT की टीम ने ओरिएंटल कॉलेज पर मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

  डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के कई शहरों में इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन करने वाले उद्योगपति प्रवीण कुमार ठकराल के जबलपुर सहित अन्य शहरों में आयकर टीम ने छापेमारी की, जिसमें बेनामी सम्पत्तियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बुधवार की सुबह भेड़ाघाट बायपास के करीब बने ओरिएंटल कॉलेज में उस समय हड़कम्प मच गया, जब दर्जन गाडिय़ों में सवार होकर आयकर अधिकारियों की टीम कॉलेज पहुंच गई। यह टीम भोपाल से आई थी, जो सुबह जबलपुर पहुंची और सीधे ओरिएंटल कॉलेज में छापा मारने के लिए पहुंची। इतने सारे आयकर अधिकारियों   सुबह से लेकर शाम तक पुलिस के सख्त पहरे में भोपाल से आई आयकर अधिकारियों की टीम ने कॉलेज के ऑफिस के चप्पे-चप्पे की जांच की, हर चीज को खंगाला, जिसमें बेनामी सम्पत्तियों के बेहद महत्वपूर्ण कागजात टीम को मिले हैं। रात तक इन दस्तावेजों की जांच जारी रही।
चोरी-छुपे खरीदी सम्पत्तियों का खुलासा
प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स इन्वेसटिगेशन आरके  पालीवाल के निर्देशन में बुधवार की सुबह जबलपुर, भोपाल और इंदौर में आयकर अधिकारियों की टीम ने एक साथ ओरिएंटल ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण कुमार ठकराल के मकान, कॉलेज और ऑफिस पर छापेमारी की। जिसमें टीम को कई  बेनामी सम्पत्तियों के कागजात, डायरियां, नकदी के साथ जेवरात भी मिले हैं, जिनको जब्त करने के बाद बारीकी से जांच की जा रही है। शहर में ओरिएंटल कॉलेज की जांच के दौरान टीम को एक गुप्त आलमारी से कुछ फाइलें और डायरियां मिली हैं, जिनमें कई लोगों के नाम लिखे हैं और उनके आगे कई सम्पत्तियों का विवरण भी लिखा हुआ है। टीम अब इन लोगों तक पहुंचने की रणनीति तय कर रही है, जिसके आधार पर ठकराल के साथियों का खुलासा हो सकेगा और यह बात भी खुलकर सामने आ जाएगी कि किस तरह से ठकराल समूह बनाकर प्रदेश के कई शहरों में बेनामी सम्पत्तियां बना रहा था। इनमें बीमा कंपनियों के दलालों के नाम भी शामिल हैं।

 

Similar News