नामकरण से बढ़ा विवाद, भाजपा के बाद विरोध में शिवसेना

टीपू सुल्तान के नाम पर मैदान नामकरण से बढ़ा विवाद, भाजपा के बाद विरोध में शिवसेना

Tejinder Singh
Update: 2022-01-25 16:58 GMT
नामकरण से बढ़ा विवाद, भाजपा के बाद विरोध में शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता व राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के मालाड के मालवणी में एक मैदान का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। भाजपा की तरफ से आलोचना किए जाने के बाद शिवसेना भी इसके विरोध में खडी हो गई है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक कदम ने कहा कि दो दिन पहले ही शिवसेना पक्ष प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिंदुत्व पर नसीहत दे रहे थे और खुद को सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी बता रहे थे पर अब उन्ही के मंत्रिमंडल के एक मंत्री असलम शेख आक्रमणकारी टीपू सुल्तान के नाम पर मलाड के एक मैदान का लोकार्पण करने जा रहे हैं। कदम ने कहा कि टीपू सुल्तान एक आक्रमणकारी था जिसने लाखों हिंदुओ की हत्या की हमारे मंदिर तोड़े और उसे लुटा। ऐसे व्यक्ति के नाम पर शिवसेना के राज में मैदान बनाया जा रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि शिवसेना को अब हिंदुत्व की बात करने का कोई अधिकार नहीं रहा। 

रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर हो नामकरणः महापौर 

इस विवाद पर मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जमीन कलेक्टर भूखंड है। पालक मंत्री असलम शेख के विधायक निधि से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विकसित किया गया है। शिवसेना ने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को रानी लक्ष्मीबाई का नाम देने की मांग की थी। इसके लिए शिवसेना की ओर से आंदोलन भी किया गया था। शेख ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को टीपू सुल्तान का नाम दिया है। लेकिन शिवसेना अभी भी चाहती है कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को रानी लक्ष्मीबाई का नाम देना चाहिए। पेडणेकर ने कहा कि भाजपा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को टीपू सुल्तान का नाम दिए जाने पर गला फाड़-फाड़ कर विरोध कर रही है। यदि सही मायनों में इसके विरोध में हैं तो भाजपा के नेता शिवसेना के आंदोलन में शामिल क्यों नहीं हुए? भाजपा के नेता केवल जुबानी जंग के जरिए हंगामा कर रहे हैं। पेडणेकर ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विवाद में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कोई संबंध नहीं है। 
    

Tags:    

Similar News