एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा

कम नहीं महंगाई का संक्रमण - एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा

Anita Peddulwar
Update: 2021-09-05 08:47 GMT
एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड दौर में स्वास्थ्य खर्च तो बढ़ा ही, रसोई गैस से लेकर किराना, खाने का तेल, पेट्रोल-डीजल इन सभी की कीमतों में एक साल में हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ सामग्री में तो एक साल में ही 55 फीसदी तक की तेजी आ गई है। इससे आम आदमी के घर का बजट हर माह दो से ढाई हजार रुपए तक बढ़ गया है। नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन अग्रवाल ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण हर सामग्री के दाम बढ़ रहे हैं, क्योंकि परिवहन व अन्य लागत बढ़ रही है। इससे कोविड दौर में भी महंगाई बढ़ती जा रही है।

Tags:    

Similar News