पहल - डुमना में 25 एकड़ के एरिया में  50 करोड़ की लागत से बनेगी ग्रीन स्पोट्र्स सिटी

पहल - डुमना में 25 एकड़ के एरिया में  50 करोड़ की लागत से बनेगी ग्रीन स्पोट्र्स सिटी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-27 10:51 GMT
पहल - डुमना में 25 एकड़ के एरिया में  50 करोड़ की लागत से बनेगी ग्रीन स्पोट्र्स सिटी

सांसद राकेश सिंह के प्रयास से बनी कार्ययोजना, कई विशेषताएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद गतिविधियों को लेकर स्पोट्र््स सिटी का सपना जल्द ही साकार होगा। क्योंकि सांसद राकेश सिंह की पहल पर स्मार्ट सिटी प्लानिंग के तहत डुमना की 25 एकड़ भूमि में 50 करोड़ की लागत से स्पोट्र्स सिटी बनाने को लेकर योजना बनाई गई है। सांसद श्री  सिंह ने बताया कि लंबे समय से जबलपुर में खेल गतिविधियों के बढ़ावे और बड़े खेल मैदान के साथ राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों को लेकर माँग की जा रही थी, जिसको लेकर वे भी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, विगत दिनों डुमना के पास राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने की प्लानिंग हुई थी, लेकिन कई स्तर पर विचार करने के बाद सोचा गया कि  सिर्फ क्रिकेट ही क्यों, अन्य खेलों में भी जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए।  इसको लेकर एक ऐसे स्पोट्र्स सिटी का निर्माण होना चाहिए जहाँ क्रिकेट के साथ फुटबॉल, हॉकी, जेवलिन थ्रो, एथलीट ट्रैक के साथ राष्ट्रीय स्तर का जिमनेशियम इत्यादि महत्वपूर्ण खेलों के आयोजन भी हो सकें। श्री सिंह के अनुसार योजना के तहत नए स्टेडियम में खेलकूद से जुड़ी व्यवस्थाओं के अलावा यहाँ कोच व इस व्यवस्था से जुड़े लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था भी रहेगी। इसलिए तय किया गया कि डुमना के पास लगभग 25 एकड़ की भूमि पर एक स्पोट्र्स सिटी तैयार की जाए, जो ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर निर्मित हो। इस स्टेडियम के निर्माण को डुमना के पर्यावरण को बनाए रखते हुए विकसित किया जाए और इसके निर्माण में एयरपोर्ट से पर्याप्त दूरी के नियमों को भी ध्यान में रखा जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि इस ग्रीन स्पोट्र्स सिटी में इस तरह की प्लानिंग की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट व रणजी ट्रॉफी जैसी गतिविधियाँ हो सकें और इसकी प्लानिंग में भविष्य में विस्तार का भी प्रावधान रखा जाएगा। 

Tags:    

Similar News