खेत पर बने गड्ढे में डूबे मासूम भाई-बहन :नयागांव थाना क्षेत्र के हनुमान धारा की घटना

खेत पर बने गड्ढे में डूबे मासूम भाई-बहन :नयागांव थाना क्षेत्र के हनुमान धारा की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-04 13:14 GMT
खेत पर बने गड्ढे में डूबे मासूम भाई-बहन :नयागांव थाना क्षेत्र के हनुमान धारा की घटना

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना अंतर्गत हनुमान धारा बाईपास में दीपक वर्मा पिता पप्पू वर्मा 7 वर्ष और उसकी छोटी बहन निराशा 6 वर्ष  दोपहर को तकरीबन ढाई बजे घर के पीछे स्थित खेत के पास खेल रहे थे जबकि उनकी मां चारा काट रही थी। इसी बीच दोनों बच्चे खेलते खेलते चार फिट गहरे गड्ढे में भरे पानी में गिरकर डूब गए।उधर जब काफी देर तक भाई बहन नहीं नजर आए तो मां और परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान संदेह होने पर गड्ढे में उतरकर देखा गया तो बच्चों के शव बरामद हो गये। दोनों के जीवित होने की उम्मीद में परिजन उन्हें जानकी कुण्ड अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।तब पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया।
बुधवार सुबह शव रखकर दिया धरना
बुधवार सुबह परिजनों ने पर्यटक तिराहा में सड़क पर बच्चों के शव रखकर धरना दे दिया।उनकी मांग थी कि आर्थिक सहायता दिलाई जायेगी और खेत पर बने गड्ढे को भरवाया जाय।धरना प्रदर्शन की खबर पर प्रभारी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने और गड्ढा भरवाने का आश्वासन दिया,तब परिजनों ने शव सड़क से उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
 

Tags:    

Similar News