आईपीएल सट्टा: चौके-छक्के और हर गेंद पर लग रहे थे दांव, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

आईपीएल सट्टा: चौके-छक्के और हर गेंद पर लग रहे थे दांव, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-15 12:02 GMT
आईपीएल सट्टा: चौके-छक्के और हर गेंद पर लग रहे थे दांव, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोरखपुर पुलिस ने रेल्वे लाईन के पास अन्ना मोहल्ला सरकारी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में आईपीएल का सट्टा लिखते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास नगद राशि, मोबाइल, टीवी सहित अन्य सामग्री जब्त की है। यहां पर सटोरिए चौके, छक्के और हर गेंद और हार व जीत पर दांव लगा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि खेले जा रहे आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिलाए जाने की सूचनाओं को ध्यान मे रखते हुए पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड़ सीएसपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। इसी के तहत गोरखपुर सीएसपी आलोक शर्मा द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच को सूचना संकलित कर सटोरियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया है। इसी के तहत गोरखपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सट्टा लिखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे पकड़ा आरोपियों को
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे लाईन के पास अन्ना मोहल्ला सरकारी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर 2 व्यक्ति आईपीएल का सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताए स्थान पर दोपहर लगभग 1:30 बजे दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2 युवक टीव्ही पर चल रहे आईपीएल मैच को देखते हुए रुपए का दांव लगवा कर सट्टा लिख रहे थे। दोनों आरोपी सुरेन्द्र पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी भैरोबाबा मंदिर रामपुर गोरखपुर, मुबीन खान उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा नगर रामपुर गोरखपुर के हैं। सुरेन्द्र पटेल के मोबाईल पर आने वाले कॉल को स्पीकर ऑन करके सुना जो रेहान को आईपीएल मैच का 10 हजार रुपए पहुंचाने के लिए फोन पर बोला व अन्य कॉल को स्पीकर ऑन करके सुना तो जोगी विश्वकर्मा व सिद्धा को आईपीएल मैच का 5-5 हजार रुपए दे देने के लिए बताया।

आरोपी सुरेन्द्र पटेल के कब्जे से 2 मोबाइल एवं सट्टा रकम 6200 रुपए, 1  टीव्ही, सैटअप बाक्स एवं मुबीन खान से 2 मोबाइल, नगद 6000 रुपए,  1 कैलकुलेटर, एक रजिस्टर जिसमें पेज न. 1 से 21 तक टीमें के नाम लिखें है, जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर सुरेन्द्र पटेल ने रेहान, जोगी विश्वकर्मा एवं  सिद्धा के साथ मिलकर आईपीएल का सट्टा संचालित करना बताया है। सुरेन्द्र पटेल एवं मुबीन खान के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 10़9, 34 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए रेहान, जोगी विश्वकर्मा एवं सिद्धा की तलाश जारी है।

इनका रहा योगदान
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सउनि राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला, आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, मोहित उपाध्याय, दीपक रघुवंशी थाना गोरखपुर के पीएसआई रोहित द्विवेदी, आरक्षक हरक बहादुर की सराहनीय भूमिका रही।

 

Tags:    

Similar News