इतवारी-टाटानगर पार्सल ट्रेन 25 तक चलेगी

इतवारी-टाटानगर पार्सल ट्रेन 25 तक चलेगी

Tejinder Singh
Update: 2020-04-16 08:21 GMT
इतवारी-टाटानगर पार्सल ट्रेन 25 तक चलेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे प्रशासन लाेगों को जीवनावश्यक वस्तुएं जैसे- खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, दूध फल सब्जियां आदि उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे 00881 इतवारी से टाटानगर पार्सल ट्रेन चलाई थी। इतवारी, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला होते टाटानगर तक चलाई गई इस गाड़ी का परिचालन 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। बुकिंग के लिए स्टेशनों और पार्सल विभागों से संपर्क कर सकते हैं।

नीलगाय का एक्सिडेंट- बुट्‌टीबोरी रेंज की घटना, ट्रान्सिक ट्रीटमेंट सेंटर में उपचार शुरू

उधर बुट्‌टीबोरी रेंज में हाईवे पर बुधवार को एक नीलगाय दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें उसकी एक टांग टूट गई। सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। वन विभाग के ट्रान्सिक ट्रीटमेंट सेंटर को जानकारी मिली थी, कि बुट्‌टीबोरी में हाईवे के करीब एक नीलगाय पड़ी है, जो घायल है। ऐसे में नीलगाय को टीटीएस में लाया गया। जहां एक्सरे करने पर पता चला कि उसके एक पैर की हड्‌डी बुरी तरह से टूट गई है। जिसके बाद उसका उपचार शुरू किया है।

Tags:    

Similar News