जबलपुर- चांदाफोर्ट, रीवा-इतवारी नागपुर स्पेशल ट्रेन के 26 से चलने की उम्मीद

जबलपुर- चांदाफोर्ट, रीवा-इतवारी नागपुर स्पेशल ट्रेन के 26 से चलने की उम्मीद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-21 11:50 GMT
जबलपुर- चांदाफोर्ट, रीवा-इतवारी नागपुर स्पेशल ट्रेन के 26 से चलने की उम्मीद

जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर को बंद करने की संभावना
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। अगर सब कुछ प्लानिंग के अनुसार सही चला तो इस गणतंत्र दिवस पर दो स्पेशल ट्रेनों जबलपुर से चांदाफोर्ट बल्लारशाह और रीवा इतवारी नागपुर में सफर करने का अवसर जबलपुर और आसपास के यात्रियों को मिल सकेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने ब्रॉडगेज लाइन पर इन दोनों स्पेशल गाडिय़ों को चलाने का ऐलान गत दिवस किया है। जिसमें कहा गया है िक जबलपुर से चांदाफोर्ट बल्लारशाह  ट्रेन जबलपुर से सुबह 5:15 बजे चलकर 8:45 बजे नैनपुर, 10:30 बजे गोंदिया होकर दोपहर 1:50 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी। वहीं  वापसी में भी यह ट्रेन चांदाफोर्ट से 2:50 बजे चलकर उक्त मार्ग से रात 11:25 बजे जबलपुर आएगी। बताया जा रहा है कि जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और नैनपुर पैसेंजर की टाइमिंग एक जैसी है इसलिए यह संभावना व्यक्त की जा रही है िक ब्रॉडगेज लाइन पर पैसेंजर गाडिय़ों के चलने का दौर खत्म होगा और स्पेशल सुपरफास्ट गाडिय़ाँ सरपट दौड़ती नजर आएँगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार रीवा इतवारी नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:20 बजे चलकर रात 9:40  बजे जबलपुर आएगी ।
और नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 7:25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पहुँचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन इतवारी से शाम 6:30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 4 बजे पहुँचेगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे रीवा पहुँच जाएगी। वहीं एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया िक जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश रेलवे बोर्ड की ओर से मिले हैं, इसलिए पहले से चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News