मखमली गुलाब दिल को भाया, रेड रोज के साथ ली सेल्फीज

मखमली गुलाब दिल को भाया, रेड रोज के साथ ली सेल्फीज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-02 17:14 GMT
मखमली गुलाब दिल को भाया, रेड रोज के साथ ली सेल्फीज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चारों ओर रंग-बिरंगे गुलाबों ने माहौल को खुशनुमा कर दिया, तो वहीं क्वीन और किंग रोजेस के साथ सभी ने सेल्फीज ली। किसी को मखमली गुलाब भाया, तो किसी को पर्पल और व्हाइट कॉम्बिनेशन। जहां-जहां नजरें गईं, वहां-वहां सिर्फ खूबसूरती बिखेरते रंग-बिरंगे गुलाब दिखे, साथ ही फूलों की खुशबू ने दिल खुश कर दिया। यह नजारा रहा द रोज सोसायटी के तत्वावधान एवं दैनिक भास्कर के मीडिया प्रयोजन में शिवाजी मैदान, सदर में लगी 46वीं रोज प्रदर्शनी का, जिसका शुभारंभ होते ही शहरवासी अपने परिवार के साथ डिफरेंट रोजेस देखने पहुंचे।

कट रोजेस से लेकर फ्लॉवर अरेंजमेंट तक
प्रदर्शनी में डिफरेंट कलर्स के कट रोजेस थे। बॉटल्स में सजे रोजेस को देखकर लग रहा था, मानों ये कुछ कह रहे हों। इनकी ताजगी हर किसी का मूड फ्रेश कर रही थी और इनकी खुशबू के सभी कायल दिखे। प्रदर्शनी का उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने किया। प्रेसीडेंट प्रवीण वर्मा, डॉ.प्रतिभा भटनागर, नितिन वीरा, डॉ.बलवंद हर्षे, अंजली शुक्ला, संजय कठल, सविंद राजपूत, डॉ.टीटी लियाओ, जयंत चौधरी, हितेश शाह, आर एस अग्रवाल, अनिल इब्राहिम, ज्योति सिंघई, संजय त्रिपाठी, सुनयना पटेरिया आदि का सहयोग रहा।

इन्होंने किया जजमेंट
सुबह से रोजेस की एंट्री हुई और फिर दोपहर में जजमेंट के साथ बैस्ट फ्लॉवर्स को डिस्प्ले किया गया। कट रोजेस एंड पॉट रोजेस का जजमेंट डॉ.टीटी लियाओ, मि.अनिल इब्राहिम, फ्लॉवर अरेंजमेंट पूजा वीरा और वैशाली महाजन, प्रवीणा ने किया, साथ ही फोटोग्राफी का सुधीर सिंघई, डॉ.संदीप जैन एवं रांगोली का भूषण रेलकर, डॉ.एसके द्विवेदी ने किया। दर्शकों के लिए आज सुबह 9 से रात के 8.30 बजे तक प्रदर्शनी खुली रहेगी। उपहारों का वितरण शाम 4 बजे से किया जाएगा।

ये रहे विनर्स
किंग रोज
नेम द रोज- गार्डन ऑफ द वल्र्ड
एग्जीबिटर- 2 टीटीआर 1 एसटीसी

क्वीन रोज
नेम द रोज-मॉडर्न आर्ट
एग्जीबिटर- सुजॉय चौधरी

प्रिंस रोज
नेम द रोज-कुमारी
एग्जीबिटर-सुजॉय चौधरी

प्रिंसेस रोज
नेम द रोज- मिराबेल
एग्जीबिटर-हितेश शाह

बैस्ट इंडियन एसटी रोज
नेम द रोज- मरीनालिनी
एग्जीबिटर- जॉय पोल्ट्री

बैस्ट एचटी कलर ब्लैंड
नेम द रोज-बहुरूपी
एग्जीबिटर-जॉय पोल्ट्री

ये भी रहे विनर्स
कट रोजेस क्लास वन के विनर-सुजॉय चौधरी, कट रोजेस क्लास टू-सुजॉय चौधरी, कट रोजेस क्लास सी-जीएम ऑफिस वीसीआर, कट रोजेस क्लास डी-श्रीनिका कुशवाहा, कट रोजेस क्लास ई-रिलायबल स्टेट ग्वारीघाट, कट रोजेस क्लास एफ-रिलायबल स्टेट ग्वारीघाट, पॉट्स-तनिषा वर्मा, फ्लॉवर अरेंजमेंट-डॉ.भावना हर्षे, फोटोग्राफी-रिलायबल स्टेट प्रतिभा रघुवंशी, रांगोली-रश्मि आर्य रहे।

 

Similar News