जबलपुर: ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर में मनाया गया वेटरन-डे समारोह

जबलपुर: ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर में मनाया गया वेटरन-डे समारोह

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-15 10:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा ओबीई के सम्मान में प्रतिवर्ष भारतीय सेना में 14 जनवरी को वेटरन डे मनाया जाता है। यह वीर सैनिकों के देश के प्रति समर्पण एवं बलिदान का सूचक है। फील्ड मार्शल करियप्पा 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे।

इस वर्ष भारतीय सेना ने पांचवे वेटरन डे समारोह की शुरूआत जबलपुर में ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर के युद्ध स्मारक में माल्यार्पण समारोह के साथ की। जहां ले. जनरल एस मोहन सेना मेडल विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों तथा वीर सैनिक अधिकारियों व समस्त पदों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात ले. जनरल आई एस घुमन, पीवीएसएम एवीएसएम जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान ने सभी वीर सैनिकों को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी वीर सैनिक हमारे परिवार का अहम हिस्सा है एवं उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है क्योंकि वे हमारे भूतकाल एवं वर्तमान की अटूट कड़ी है। उन्होंने वीर सैनिकों के प्रति आदर, सम्मान व सहानुभूति की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Similar News