जनसुनवाई -नहीं निकल रही खसरे की नकल ; कलेक्ट्रेट पहुँचीं एक सैकड़ा शिकायतें, कलेक्टर ने दिए निराकरण के निर्देश

जनसुनवाई -नहीं निकल रही खसरे की नकल ; कलेक्ट्रेट पहुँचीं एक सैकड़ा शिकायतें, कलेक्टर ने दिए निराकरण के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-24 10:12 GMT
जनसुनवाई -नहीं निकल रही खसरे की नकल ; कलेक्ट्रेट पहुँचीं एक सैकड़ा शिकायतें, कलेक्टर ने दिए निराकरण के निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर तहसील में आने वाले ललपुर क्षेत्र के एक खसरे की नकल निकलवाने कई महीने से परेशान किया जा रहा है, लेकिन नकल नहीं मिल रही है। कई बार आवेदन देने के बाद भी भटकाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट पहुँचकर जनसुनवाई में यह शिकायत रमाकांत पटेल ने सौंपी। आवेदन पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एसएलआर को निराकरण के निर्देश दिए। 
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें पहुँचीं। इसी तरह कुड़ारी उमरिया से पहुँचीं प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और यहाँ होटल खोलकर बैठ गए हैं और क्षेत्रीय लोगों को परेशान भी कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एक अन्य शिकायत में पथरोरा क्षेत्र के राजकुमार अहिरवार ने बताया कि गाँव के आम रास्ते में कुछ लोगों ने अवैध निर्माण करके मार्ग बंद कर दिया है। इसी तरह शासकीय जमीन में खेती भी की जा रही है। शिकायत करने पर क्षेत्रीय लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की जाती है।   कलेक्टर ने जनसुनवाई कक्ष में आम लोगों की समस्याएँ सुनने के बाद आवेदनों पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त कार्यालय में जनसुनवाई 
 संभागायुक्त कार्यालय में जनसुनवाई हुई जिसमें प्रभारी अधिकारी ने लोगों के आवेदन लेकर उन आवेदनों को संबंधित अधिकारी को भेजे। जनसुनवाई में लोगों ने मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाने व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आवेदन दिए।
 

Tags:    

Similar News