माल्या को भगौड़ा घोषित करने पर फैसला 26 दिसंबर तक सुरक्षित 

माल्या को भगौड़ा घोषित करने पर फैसला 26 दिसंबर तक सुरक्षित 

Tejinder Singh
Update: 2018-12-17 16:24 GMT
माल्या को भगौड़ा घोषित करने पर फैसला 26 दिसंबर तक सुरक्षित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शराब कारोबारी विजय माल्या को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने के मामले में मुंबई की ईडी की विशेष अदालत में 26 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने व उसकी संपत्ति जब्त करने की मांग को लेकर ईडी कोर्ट में आवेदन दायर किया है। जिस पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई। नियमों के अनुसार यदि किसी को इकोनॉमिक अफेंडर एक्ट 2018 के तहत भगौड़ा घोषित किया जाता है तो जांच एजेंसी को उसकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार मिल जाता है। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस एमएस आजमी ने कहा कि वे 26 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएंगे।  

Similar News