फिल्म अभिनेता सचिन जोशी को न्यायिक हिरासत, 410 करोड़ के घोटाले का आरोप 

फिल्म अभिनेता सचिन जोशी को न्यायिक हिरासत, 410 करोड़ के घोटाले का आरोप 

Tejinder Singh
Update: 2021-02-22 15:56 GMT
फिल्म अभिनेता सचिन जोशी को न्यायिक हिरासत, 410 करोड़ के घोटाले का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने ओमकार समूह से संबंधित झोपडपट्टी पुनर्वास के कथित 410 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी कारोबारी व फिल्म अभिनेता सचिन जोशी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जोशी की हिरासत की मांग को लेकर न्यायाधीश के सामने आवेदन किया।

आवेदन के मुताबिक जोशी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ओमकार समूह की विभिन्न कंपनियों से जोशी को निधि मिली है। निवेश के रुप में मिली निधि के बारे आरोपी जोशी ने कहा कि यह निधि उन्हें पुणे के निकट एक जमीन को विकसित करने के लिए मिली है। पूछताछ में जोशी ने कहा है कि उसने झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना को लेकर कोई कार्य नहीं किया है। बल्कि ओमकार समूह के साथ सुविधाओं के लिए जुड़ा था।

जिसके तहत ओमकार समूह ने उसके नाम का इस्तेमाल किया था। इस आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने ईडी की मांग को खारिज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

Tags:    

Similar News