बिजलीघर के कनिष्ठ अभियंता ने छत से कूदकर की खुदकुशी

बिजलीघर के कनिष्ठ अभियंता ने छत से कूदकर की खुदकुशी

Tejinder Singh
Update: 2019-09-24 15:26 GMT
बिजलीघर के कनिष्ठ अभियंता ने छत से कूदकर की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा। पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्रकाश नगर कालोनी निवासी कनिष्ठ अभियंता ने छत से कूद कर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। घटना मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुभम रमेश सबलोक (37), डी टाइप 68/1  प्रकाश नगर कालोनी, खापरखेड़ा निवासी है। वो बिजलीघर में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत था। वह अविवाहित था। मृतक के मिसिंग होने की खबर डेढ़ महीने पहले खापरखेड़ा थाने में दर्ज है। यह विशेष है। बताया जा रहा है कि, मृतक लकवा से पीड़ित था। पिछले डेढ़ महीने से ड्यूटी पर नहीं होने की जानकारी मिली है। घटना के समय माता-पिता तथा मृतक तीनों घर पर ही थे। अभियंता भाई कोराडी बिजलीघर में ड्यूटी पर गया था। माता-पिता को मृतक ने बाहर घूम कर आता हूं। यह कह कर घर का दरवाजा बाहर से लगा कर छत पर जाकर कूद पड़ा। घर वालों ने पड़ोसियों को आवाज लगा कर दरवाजा खुलने पर उसे ढूढ़ने पर मृतक घर के बाहर जमीन पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा मिला। खापरखेड़ा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर अस्पताल भेज दिया। खापरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

   
 

Tags:    

Similar News