जबलपुर में इस बार नहीं आयोजित होगी कांवड़ यात्रा - कोरोना संक्रमण का खतरा

जबलपुर में इस बार नहीं आयोजित होगी कांवड़ यात्रा - कोरोना संक्रमण का खतरा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-02 10:36 GMT
जबलपुर में इस बार नहीं आयोजित होगी कांवड़ यात्रा - कोरोना संक्रमण का खतरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर - कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जबलपुर में इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा । यह निर्णय आज बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई शांति समिति की  बैठक में कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों द्वारा लिया गया । जुलाई माह के दौरान धार्मिक आयोजनों के बारे में चर्चा करने कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई  शांति समिति की इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा , अपर कलेक्टर संदीप जी आर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अगम जैन , विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, संस्कार कांवड यात्रा एवं नर्मदा सन्देश कांवड़ यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे । बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक कांवड़ यात्रा के स्थान पर आयोजन समितियों द्वारा इस वर्ष मदनमहल की पहाडिय़ों तथा माँ नर्मदा के किनारे पौधारोपण किया जायेगा । इसके अलावा समितियां एवं उनके सदस्य अन्य रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी भी निभाएंगे । कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों द्वारा पौधारोपण का शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा । कांवड़ यात्रा के आयोजन के दिन 13 जुलाई को किसी तरह के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे । बैठक में इस बार गुप्तेश्वर बाबा की शोभायात्रा भी नहीं निकालने निर्णय लिया गया है । बैठक में श्री शिव यादव, हरीश चौबे, शरद काबरा एवं अन्य भी उपस्थित थे ।
 

Tags:    

Similar News