विवाह समारोह में चाकूबाजी, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

विवाह समारोह में चाकूबाजी, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-10 12:54 GMT
विवाह समारोह में चाकूबाजी, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रेमनगर में शादी समारोह के दौरान नशे में धुत युवकों ने चाकू मारकर वधू पक्ष के तीन लोगों को घायल कर दिया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को खरे कुटीर के पास स्थित रोहित मैरिज हाल में प्रभा बर्मन के बेटी की शादी थी, जिसकी बारात उमरी मोहल्ले से आई थी। कार्यक्रम के दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा करने लगे, तब वधु पक्ष के छोटू बर्मन पुत्र दिलीप 18 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर-3 के साथ हिमांशु बर्मन पुत्र अशोक 18 वर्ष और अभिषेक सोंधिया पुत्र अम्बुज प्रसाद 23 वर्ष निवासी धवारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भड़क गए और छोटू व उसके दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में पेट पर कई वार लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो हिमांशु व अभिषेक को भी काफी चोटें आईं। हल्ला-गोहार होने पर जब परिजन और रिश्तेदार बीच-बचाव के लिए दौड़े, तब हमलावर मौके से भाग निकले। आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डा. संजीव प्रजापति ने छोटू को भर्ती कर लिया, मगर देर रात स्थिति बिगडऩे पर जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। लिहाजा सुबह 4 बजे परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। 
हत्या के प्रयास में 5 नामजद
घटना की सूचना मिलने पर टीआई अर्चना द्विवेदी ने जिला अस्पताल से तहरीर मंगवाकर छोटू के परिजनों से सम्पर्क किया और उनसे जानकारी लेकर दूसरे पीडि़त हिमांशु को थाने बुलाया। उसके बयान एवं घटनाक्रम की तस्दीक के बाद आरोपी सुनील गुप्ता, अंशुल बर्मन, अंकित बर्मन, विष्णु कुशवाहा और शनि रावत के खिलाफ हत्या की कोशिश के लिए धारा 307 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। 
 

Tags:    

Similar News