गाय पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों ने पथराव करके बचाई जान

गाय पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों ने पथराव करके बचाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-28 17:06 GMT
गाय पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों ने पथराव करके बचाई जान



डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला-बीजाडांडी के बीच उदयपुरा गाँव के पास सोमवार की सुबह करीब 7 बजे जंगल से लगे मैदान में घास चर रही एक गाय पर तेंदुए ने हमला कर िदया। घटना के वक्त लकड़ी बीनने के साथ गाय-बकरी चराने वाले कई ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने गाय की आवाजें सुनते ही तेंदुए पर पथराव कर दिया, जिसके कारण तेंदुए को िशकार छोड़कर भागना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शी रामनिहोर पटैल, चमन अहिवासी, गगन झारिया व अन्य के अनुसार तेंदुए के चंगुल से छूटने के बाद गाय अपने झुंड की तरफ चली गई, जिसकी गर्दन में तेंदुए के नाखून लगने के कारण हल्के घाव थे। ग्रामीणों का कहना है िक समय रहते उनकी नजर पड़ गई थी और पथराव होने से तेंदुए को िशकार पर पूरी ताकत से हमले का मौका नहीं िमल पाया। इसी वजह से गाय की जान बच गई, वरना तेंदुआ पाँच से दस सेकेंड में शिकार को उठा ले जाता।
सप्ताह में दूसरी घटना-
ग्रामीणों के अनुसार जबलपुर-मंडला की सीमा में काफी संख्या में तेंदुए रहते हैं, इस सप्ताह में ये दूसरी घटना है, जब तेंदुए ने किसी पालतू जानवर पर हमला किया है। इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि जिस जगह घटना होने की बात आई है, वो वन्य प्राणियों की टेरटरी है, लिहाजा वहाँ िकसी तरह का रेस्क्यू या छेड़छाड़ करना िनयम विरुद्ध है।

Tags:    

Similar News