एक माह से डेरा डाले है तेंदुआ - कालोनीवासी दहशत में ,आवारा कुत्ते भीघूम रहे ग्रुप में 

एक माह से डेरा डाले है तेंदुआ - कालोनीवासी दहशत में ,आवारा कुत्ते भीघूम रहे ग्रुप में 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-07 12:46 GMT
एक माह से डेरा डाले है तेंदुआ - कालोनीवासी दहशत में ,आवारा कुत्ते भीघूम रहे ग्रुप में 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। एमपीईबी नयागाँव और ठाकुरताल की पहाडिय़ों पर कुनबे के साथ घूम रहा तेंदुआ हर किसी की परेशानी का कारण बना हुआ है। क्षेत्र के रहवासी, वन विभाग, एमपीईबी के कर्मचारियों के अलावा पालतू और आवारा जानवरों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिन पूर्व ट्रैप कैमरे में मादा तेंदुआ की तस्वीरें मिलने के बाद वन 
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाना शुरू कर दी है। सोमवार को सीसीएफ आरडी मेहला, डीएफओ रविन्द्रमणि त्रिपाठी और रेस्क्यू दल के साथ ठाकुरताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने उन जगहों पर भ्रमण किया, जहाँ नर और मादा तेंदुए लगातार नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार श्री मेहला ने नर तेंदुआ से पहले मादा तेंदुआ और उसके शावकों को सुरक्षित पकडऩे के संबंध में रणनीति बनाने के लिए कहा। इसके साथ उन्होंने एक किलोमीटर के उस रूट पर 10 से 15 और कैमरे व चारा लगे पिंजरे लगाने के निर्देश दिए जहाँ तेंदुए लगातार नजर आ रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने अब दिन से ज्यादा रात को गश्त प्रभावी रूप से शुरू कर दी है। 
आवारा कुत्ते भी ग्रुप में घूम रहे 
नयागाँव इलाके में तेंदुए की दहशत का आलम ऐसा है कि बँगलों में रहने वाले पालतू कुत्ते तो उसकी गंध और आवाजाही के कारण बुरी तरह डरे हुए हैं, लेकिन अब स्ट्रीट डॉग्स ने भी ग्रुप में घूमना शुरू कर दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर इस तरह की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए।
 

Tags:    

Similar News