हादसों से सबक : 25 से ज्यादा संवेदनशील प्वाइंट पर कर्मचारी तैनात

हादसों से सबक : 25 से ज्यादा संवेदनशील प्वाइंट पर कर्मचारी तैनात

Tejinder Singh
Update: 2018-07-08 12:05 GMT
हादसों से सबक : 25 से ज्यादा संवेदनशील प्वाइंट पर कर्मचारी तैनात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में हुई झमाझम बारिश ने रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में खलबली मचा दी है। नागपुर विभाग अंतर्गत 25 से ज्यादा संवेदनशील प्वाइंट उफान पर हैं। अलर्ट के साथ कर्मचारी ऑन स्पॉट तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में समय रहते अनहोनी को टाला जा सके। चार साल पहले सिंदी-तुलजापुर में 30 मीटर पटरी के नीचे से जमीन बह गई थी। उस वक्त समय रहते गश्तदल वहां पहुंचने से हादसा टल गया था। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार अलर्ट दिया गया है। गश्तदल बढ़ाने के साथ ऑन स्पॉट पहरेदारी हो रही है। मीलों का फासला तय करने वाली रेल गाड़ियों को रोकने वाला कोई नहीं है, लेकिन प्राकृतिक आपदा के सामने रेलों को रुकना ही पड़ता है।

नागपुर मंडल अंतर्गत गुजरने वाली गाड़ियां चारों दिशाओं में चलती हैं, जिसमें मुंबई, दिल्ली, हावड़ा व चेन्नई आदि का समावेश है। शेष मौसम में भले ही गाड़ियां तेजी से मंडल को पार करती हैं, लेकिन बारिश के मौसम में 31 संवेदनशील जगह रेलवे के लिए कभी-भी आफत ला सकती हैं। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद इन सभी संवेदनशील स्थानों पर उफान की स्थिति बनी थी। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने संबंधित सेक्शन को अलर्ट देकर एहतियात बरतने को कहा है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.टी. राव ने बताया कि, संवेदनशील जगहों के लिए अलर्ट देकर गश्त बढ़ाने से लेकर ऑन स्पॉट पहरेदारी भी कराई जा रही है।

यहां रखी जा रही विशेष नजर 

  • दिल्ली लाइन पर कोला पत्थर व डोडरामोह स्टेशन के बीच का पुल 
  • घोडाडोंगरी के पास एक पुल
  • बैतूल के पास दो पुल
  • धाराखोह-मारमांजरी के बीच 2 पुल
  • बैतूल-मलकापुर के बीच 1 पुल
  • नरखेड़-तिनखेड़ा के बीच 1 पुल
  • तिनखेड़ा-कलंब के बीच 1 पुल
  • कलंब-काटोल के बीच 1 पुल
  • कोहली-सोनखांब के बीच 1 पुल
  • मुंबई लाइन पर तुलजापुर से सेलू के बीच 1 पुल
  • वर्धा से नागपुर के बीच सेवाग्राम पुल
  • बुटीबोरी से बोरखेड़ी के बीच कृष्णा नदी का पुल
  • तुलजापुर-सिंदी के बीच वन्ना नदी पुल
  • चेन्नई रूट पर मांजरी-भांडक के बीच कोंडा नाला पुल
  • मांजरी-राजूर के बीच  का पुल
  • बुटीबोरी से उमरेड के बीच भौर नदी का पुल
  • तलनी से पुलगांव के बीच एक पुल
  • वर्धा से बल्लारशाह के बीच ईरइ नदी का पुल

Similar News