महाराष्ट्र: कोरोना से निपटने सरकार ने बनाई दो समितियां

महाराष्ट्र: कोरोना से निपटने सरकार ने बनाई दो समितियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-16 08:31 GMT
महाराष्ट्र: कोरोना से निपटने सरकार ने बनाई दो समितियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राज्य और जिला स्तर पर दो समितियों का गठन किया है। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के प्रतिनिधियों और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता के बीच एक बैठक के बाद समन्वय पैनल गठित करने का निर्णय लिया गया।     

14 मई को जारी एक शासनादेश में कहा गया है कि समितियां महामारी को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों और चिकित्सा दिशा-निर्देश संबंधी सभी जानकारियों को उपलब्ध कराए जाने संबंधी सरकार के सभी फैसलों को क्रियान्वित करने का काम करेंगी। पैनल यह भी जांच करेंगे कि निजी अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट, दस्ताने और मास्क उपलब्ध कराए जाते हैं या नहीं। शासनादेश में कहा गया कि समितियां यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएंगी कि चिकित्सा कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए और उनके साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया जाए। गौरतलब है कि 14 मई तक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 27,524 मामले हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News