आर्थिक संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार फ्री देगी वैक्सीन, कांग्रेस विधायकों ने एक माह का दिया वेतन

आर्थिक संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार फ्री देगी वैक्सीन, कांग्रेस विधायकों ने एक माह का दिया वेतन

Tejinder Singh
Update: 2021-04-29 12:15 GMT
आर्थिक संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार फ्री देगी वैक्सीन, कांग्रेस विधायकों ने एक माह का दिया वेतन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्थिक संकट से गुजर रही महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयु वालों को मुफ्त में कोरोना टीका लगाने का फैसला किया है। अब इसके लिए निधि जुटाने की शुरुआत सरकार में शामिल कांग्रेस की तरफ से की गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता व राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने एलान किया है कि वे अपना एक साल का वेतन कोरोना टीका के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि में दान करेंगे। उनके साथ ही कांग्रेस के सभी विधायक अपना एक-एक माह का वेतन देंगे। 

गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से पांच लाख और संगमनेर के अमृत उद्योग समुह के सभी कर्मचारी टीके का खर्च मुख्यमंत्री सहायता निधि में करेंगे। यह उद्योग समुह थोरात परिवार का है। इससे करीब 2 करोड़ रुपए पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा हो सकेगा। थोरात ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी में मुफ्त में टीका दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने का कि केंद्र सरकार में रहते कांग्रेस ने बगैर लाभ हानि  का हिसाब किए कई टीकाकरण अभियान चला चुका है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस जिम्मेदारी से भाग रही है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने अपील की है कि जो लोग अपने टीका का खर्च वहन कर सकते हैं, वह इसकी राशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा करें।    

 
 
 

Tags:    

Similar News