मलिक ने कहा - स्थिर सरकार दें भाजपा-शिवसेना, एनसीपी को मिले शिवसेना से ज्यादा वोट 

मलिक ने कहा - स्थिर सरकार दें भाजपा-शिवसेना, एनसीपी को मिले शिवसेना से ज्यादा वोट 

Tejinder Singh
Update: 2019-10-26 11:35 GMT
मलिक ने कहा - स्थिर सरकार दें भाजपा-शिवसेना, एनसीपी को मिले शिवसेना से ज्यादा वोट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रवक्ता विधायक नवाब मलिक ने कहा कि हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है, इस लिए हम विपक्ष में बैठेंगे। भाजपा-शिवसेना को सरकार बनाने का जनादेश मिला है, इस लिए उनकी जिम्मेदारी है कि वे राज्य का स्थिर सरकार दें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें शिवसेना से ज्यादा वोट मिले हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा महा आघाडी ने 112 सीटे हासिल की है। जबकि हम 14 सीट बहुत कम अंतर से हारे हैं। न्यूज चेनलों के ओपिनियन पोल पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जनता को भ्रमित करने वाले न्यूज चैनलों-अखबारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे। मलिक ने कहा कि इन ओपियन पोल के चलते भाजपा की सत्ता जाती-जाती रह गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां-जहां जनसभाओं को संबोधित किया, वहां भाजपा-शिवसेना को हार मिली है। अब उनका जादू खत्म हो चुका है।

हम निभाएंगे मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी 

राकांपा विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए, इस लिए उसकी यह हालत हुई है। उन्होंने कहा कि सत्ता मिलने के बावजूद भाजपा-शिवसेना में उत्साह नहीं हैं बल्कि विपक्षी खेमे में हर्षोल्लास का माहौल है। इससे हमें उर्जा मिली है। मलिक ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कड़ा जवाब दिया जिसकी वजह से राज्य में पार्टी के भीतर नई ऊर्जा आई। जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है इस लिए हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।        
 

Tags:    

Similar News