रादुविवि में घोषित नहीं हो पाए यूजी फाइनल ईयर के कई परीक्षा परिणाम, डेडलाइन आज

रादुविवि में घोषित नहीं हो पाए यूजी फाइनल ईयर के कई परीक्षा परिणाम, डेडलाइन आज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-31 11:05 GMT
रादुविवि में घोषित नहीं हो पाए यूजी फाइनल ईयर के कई परीक्षा परिणाम, डेडलाइन आज

विवि प्रशासन के अनुसार रिजल्ट बनने के  दौरान आती हैं कई दिक्कतें, जिन्हें सुलझाने में लगता है समय
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक पद्धति से हुए अंडर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित करने की डेड लाइन 31 जुलाई  निर्धारित की है। इस डेडलाइन का आज अंतिम दिन है और विवि में आज की डेट तक बीए, बीएससी, एलएलबी फाइनल ईयर जैसे बड़े परिणाम घोषित नहीं हो पाए हैं।  इधर विवि प्रशासन के मुताबिक बीए, बीएससी, एलएलबी, के परीक्षा परिणाम लगभग तैयार हो चुके हैं। जो देरी हो रही है वो परिणाम बनने के बाद के प्रोसेस को पूरा करने की वजह से है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक नीलकंठ पेंडसे ने बताया कि परिणाम तैयार करने के बाद जब गलतियाँ रिमूव करना शुरू करते हैं तो उसमें समय लगता है।  3 से 4 दिन रिजल्ट को क्लीयर करने में लग जाते हैं। उसमें  रोल नंबर डुप्लीकेट आना मुख्य समस्या है तो उसमें माथापच्ची करनी पड़ती है। परीक्षा कंट्रोलर के मुताबिक आज पूरी संभावना है िक  विवि एलएलबी व बीएससी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। 
 

Tags:    

Similar News