मेट्रो बस के कंडक्टर को चाकू अड़ाकर लूटा -  चालकों ने बसें खड़ी कर किया प्रदर्शन 

मेट्रो बस के कंडक्टर को चाकू अड़ाकर लूटा -  चालकों ने बसें खड़ी कर किया प्रदर्शन 

Demo Testing
Update: 2019-09-10 09:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित तीन पत्ती के समीप बस स्टैंड के पास बीती रात मेट्रो बस के कंडक्टर पर चाकू अड़ाकर लूटे जाने की घटना को लेकर घंटों कोहराम मचा रहा। इस घटना से आक्रोशित मेट्रो बसों के चालक-परिचालक बसें खड़ी कर थाने में प्रदर्शन करने पहुँचे, लेकिन वहाँ पर वर्दीधारियों ने उन्हें टरका दिया। इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। वहाँ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।
चाकू अड़ाकर और   जेब में रखे नकदी 5 सौ रुपये व सोने की अँगूठी उतरवा ली
  सूत्रों के अनुसार नर्मदा ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित होने वाली मेट्रो बस के कंडक्टर सचिन रजक ने बताया कि बीती रात वह तीन पत्ती स्थित डिपो में बस खड़ी करवा रहा था। उसी दौरान तीन युवक आये और उसे दबोच कर चाकू अड़ाकर और   जेब में रखे नकदी 5 सौ रुपये व सोने की अँगूठी उतरवा ली। लूटपाट करने के बाद बदमाश उसे धमकी देकर फरार हो गये। इस घटना के बाद सचिन बस स्टैंड पुलिस चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा, लेकिन वहाँ उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस घटना की जानकारी सुबह सचिन ने अपने साथी कर्मियों को दी। साथी के साथ हुई लूट की खबर लगते ही आक्रोशित कर्मचारियों ने बसें डिपो में खड़ी कर मदन महल थाने में प्रदर्शन किया, लेकिन वहाँ से उन्हें भगा दिया गया। थाने में सुनवाई न होने से सभी एसपी कार्यालय पहुँचे और कार्रवाई की माँग को लेकर प्रदर्शन किया।   अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया उसके बाद मामला शांत हुआ। उधर घटना को लेकर मेट्रो कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की खबर पर मेट्रो बस के अधिकारी सचिन विश्वकर्मा का कहना था कि कर्मचारियों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे हड़ताल पर नहीं गये हैं, बल्कि कार्रवाई की माँग को लेकर एसपी कार्यालय पहुँचे थे। 
 

Tags:    

Similar News