बवाल मचने के बाद मंत्री की बेटी ने स्कॉलरशिप लेने से किया इनकार

बवाल मचने के बाद मंत्री की बेटी ने स्कॉलरशिप लेने से किया इनकार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 04:58 GMT
बवाल मचने के बाद मंत्री की बेटी ने स्कॉलरशिप लेने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बवाल मचने के बाद राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले की बेटी श्रुति बडोले ने  सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिप लेने से इनकार किया है। श्रुति ने गुरूवार को इस संबंध में सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के आधार पर मुझे छात्रवृत्ति मिली थी। मेरे पिता मंत्री हैं तो इसमें मेरा क्या कसूर है। 

गौरतलब है कि श्रुति को ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से एस्ट्रोनामी एंड एस्ट्रोफिजिक्स में 3 साल की पीएचडी के लिए प्रवेश मिला है। इसके लिए सरकार ने स्कालरशिप मंजूर किया था। 4 सितंबर को जारी शासनादेश के अनुसार विदेश में उच्चशिक्षा छात्रवृत्ति के लिए 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसमें श्रुति के अलावा सामाजिक न्याय विभाग के सचिव दिनेश वाघमारे के बेटे अंतरिक्ष और उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी दयानंद मेश्राम के पुत्र समीर का नाम भी शामिल है। मंत्री की बेटी को छात्रवृत्ति मिलने के बाद विपक्ष बडोले के इस्तीफे की मांग कर रहा है। मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि श्रुति के साथ अन्याय हुआ है। श्रुति को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति मिली है। मंत्री बडोले का इनकम टैक्स रिटर्न देख लीजिए। उनकी इतनी आर्थिक क्षमता नहीं है कि वे विदेश में बेटी की पढ़ाई का खर्च वहन कर सकें।
    

Similar News